menu-icon
India Daily

Charlie Chopra Review: 5 साल बाद कसौटी पर खरे उतरे विशाल भारद्वाज, वामिका गब्बी ने फिर एक्टिंग से दर्शकों के दिल में बनाई जगह

Charlie Chopra Review: ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ को देखना शुरू किया. इसके पहले एपिसोड को रिलीज कर मेकर्स ने सबको चौंका दिया था लेकिन अब इसके सभी पार्ट को रिलीज कर दिया गया है तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं कि कैसा है इसका रिव्यू-

auth-image
Edited By: Priya Singh
Charlie Chopra Review: 5 साल बाद कसौटी पर खरे उतरे विशाल भारद्वाज, वामिका गब्बी ने फिर एक्टिंग से दर्शकों के दिल में बनाई जगह

नई दिल्ली: सितंबर का महीना और सिनेमा की तरफ हमारी दीवानगी जिसने हमें ओटीटी पर आने वाली वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ देखने की तरफ उकसाया. हमने भी अपने फ्री समय को बिताने के लिए सोचा की कोई नई वेब सीरीज देखें. तब हमने ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ को देखना शुरू किया. इसके पहले एपिसोड को रिलीज कर मेकर्स ने सबको चौंका दिया था लेकिन अब इसके सभी पार्ट को रिलीज कर दिया गया है तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं कि कैसा है इसका रिव्यू-

‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ जासूसी फिल्म हैं

दरअसल, अगर सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलांग वैली’ की बात करें तो इसके कुल 6 एपिसोड है जिसमें 30-35 मिनट के हर एक एपिसोड होंगे. सीरीज में आपको जासूसी से जुड़ी चीजें दिखाई जाएंगी. वैसे तो इससे पहले भी आपको कई जासूसी ड्रामा देखने को मिला है जिन्होंने अपनी छाप दर्शकों के सामने अच्छी तरह छोड़ी है. हिंदी सिनेमा में ‘सीआईडी’ से लेकर ‘फर्ज’ और ‘सुरक्षा’ जैसे तमाम जासूस अपना असर छोड़ते ही आ रहे हैं लेकिन जब से यशराज फिल्म्स ने एक था टाइगर बनाई है तब से मानों ऐसी फिल्मों का ट्रेंड चलने लगा है.

वामिका गब्बी की एक्टिंग 

विशाल भारद्वाज ने अगाथा क्रिस्टी के उपन्यास ‘द सिटी फोर्ट मिस्ट्री’ पर एक नई वेब सीरीज बनाई है, जिसमें एक नई महिला जासूस चार्ली चोपड़ा है. चार्ली चोपड़ा ने जासूसी अपनी मां से सीखी और उसके बाद धीरे-धीरे इसमें माहिर हो गई. फिल्म की कहानी धीरे-धीरे आपके लिए काफी रोमांचक हो जाती है. फिल्म में वामिका गब्बी ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिल में छाप छोड़ दी है. 

आपको बता दें कि सीरीज में वामिका गब्बी के अलावा, प्रियांशु पैन्यूली , नसीरुद्दीन शाह , लारा दत्ता , नीना गुप्ता , रत्ना पाठक शाह , गुलशन ग्रोवर , चंदन रॉय सान्याल , इमाद शाह और विवान शाह जैसे शानदार कलाकार है. सीरीज में हर एक कलाकार ने अपने रोल को बखूबी निभाया है.