menu-icon
India Daily

फिर एक साथ छुट्टियां मनाने निकला बॉलीवुड का ये सीक्रेट कपल, वायरल वीडियो ने खोल दी पोल

Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना अपने रिश्ते को लेकर अक्सर खबरों में बने रहते हैं. आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही कार में बैठकर निकलते हुए पैपराजी ने कैद किया, जिसने उनकी डेटिंग की अफवाहों को फिर से हवा दे दी. दोनों ने मास्क लगाकर और कैमरों से बचकर लो-प्रोफाइल रहने की कोशिश की, लेकिन पैपराजी की नजरों से बचना आसान नहीं था.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna
Courtesy: Social Media

Vijay Deverakonda and Rashmika Mandanna: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना को आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर एक ही कार में बैठकर निकलते हुए पैपराजी ने कैद किया, जिसने उनकी डेटिंग की अफवाहों को फिर से हवा दे दी. दोनों ने मास्क लगाकर और कैमरों से बचकर लो-प्रोफाइल रहने की कोशिश की, लेकिन पैपराजी की नजरों से बचना आसान नहीं था. विजय नेवी ब्लू को-ऑर्ड सेट में कूल लग रहे थे, जबकि रश्मिका ने कैजुअल सफेद शर्ट और पैंट में अपनी सादगी बरकरार रखी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और फैंस ने इसे उनके रिश्ते का 'पक्का सबूत' मान लिया.

विजय और रश्मिका की डेटिंग की चर्चाएं सालों से चल रही हैं, खासकर 2018 की 'गीता गोविंदम' और 2019 की 'डियर कॉमरेड' में उनकी शानदार केमिस्ट्री के बाद. हाल ही में विजय ने एक इंटरव्यू में माना था कि वह 35 साल की उम्र में सिंगल नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पार्टनर का नाम नहीं बताया. उधर, रश्मिका ने 'पुष्पा 2' के प्री-रिलीज इवेंट में यह कहकर तहलका मचा दिया कि उनके रिश्ते के बारे में 'सबको पता है.' इन बयानों और बार-बार एक साथ दिखने से फैंस का उत्साह चरम पर है.

एक दूसरे को डेट कर रहे हैं विजय-रश्मिका?

5 अप्रैल 2025 को रश्मिका ने अपना 29वां जन्मदिन ओमान के समुद्र तटों पर मनाया और इंस्टाग्राम पर खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. अगले दिन विजय ने भी उसी तरह के बैकग्राउंड—सफेद रेत, नीली छतरियां, और ताड़ के पेड़ों—वाली तस्वीरें पोस्ट कीं. फैंस ने तुरंत अंदाजा लगा लिया कि दोनों ने एक साथ छुट्टियां मनाईं. यह पहली बार नहीं है; 2022 में मालदीव और 2023 में अन्य जगहों पर भी उनके एक जैसे पोस्ट्स ने ऐसी ही अटकलों को जन्म दिया था.

विजय ने 17 जून 2025 को रश्मिका की फिल्म 'कुबेर' की तारीफ में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने रश्मिका को अपना 'पर्सनल फेवरेट' बताया. 'कुबेर' के प्री-रिलीज इवेंट में रश्मिका ने विजय की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनकी हर खूबी कॉपी करना चाहेंगी, जिससे दर्शकों में जोश की लहर दौड़ गई. इसके अलावा, रश्मिका को विजय के परिवार के साथ 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग में देखा गया, जिसने उनके करीबी रिश्ते की बात को और पुख्ता किया.

क्या कहते हैं फैंस?

सोशल मीडिया पर फैंस इस जोड़ी को 'रियल लाइफ गीता-विजय' कहकर पुकार रहे हैं. कुछ ने लिखा, 'वे अब छिपा क्यों रहे हैं? प्यार साफ दिखता है!' तो कुछ ने मजाक में कहा, 'शादी की तारीख कब बता रहे हो?' हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की. रश्मिका ने एक बार इन अफवाहों को 'क्यूट' बताया था, जबकि विजय का कहना है कि वह सही समय पर अपने रिश्ते के बारे में खुलासा करेंगे.