Vibhu Raghave Last Rites: 'सावधान इंडिया', 'सुवरीन गुग्गल - टॉपर ऑफ द ईयर', 'रिदम' और 'निशा और उसके कजिन्स' जैसे शो में नजर आए टीवी एक्टर विभु राघव का कैंसर से तीन साल की लंबी लड़ाई के बाद 2 जून को मुंबई में निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर को मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम में किया गया. विभु के इंडस्ट्री के दोस्त और परिवार के सदस्य उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए श्मशान घाट पहुंचे.
विभु राघव के अंतिम संस्कार में मां का रो-रोकर बुरा हाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक दिल दहला देने वाले वीडियो में विभु की मां अनुपमा राघव अंतिम संस्कार में पहुंचते ही रोती हुई नजर आ रही हैं. इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में वह गमगीन दिखीं. उन्हें अभिनेता और विभु के करीबी दोस्त मोहित मालिक और अदिति मलिक के साथ देखा गया.
अंतिम संस्कार में सिंपल कौल, करण वीर मेहरा, अनेरी वजानी, नकुल मेहता, उर्वशी ढोलकिया, रोहित खंडेलवाल और अंजलि आनंद जैसी अन्य हस्तियां भी शामिल हुईं. बता दें कि 37 वर्षीय अभिनेता ने मुंबई के नानावटी अस्पताल में दम तोड़ दिया और उनकी मौत की पुष्टि उनके दोस्तों सिंपल कौल और अदिति मलिक ने सोशल मीडिया पर की.
नकुल मेहता समेत भावुक नजर आए ये सेलेब्स
उनके परिवार ने एक बयान में कहा- 'सबसे शुद्ध आत्मा, शक्ति और सकारात्मकता की किरण... उनकी मुस्कान किसी भी कमरे को रोशन कर सकती थी और उनकी उपस्थिति ही सब कुछ बेहतर महसूस कराती थी. उन्होंने शालीनता के साथ जीवन का सामना किया और अपने पीछे एक ऐसा प्यार छोड़ गए जो कभी फीका नहीं पड़ेगा. उनकी बहुत याद आएगी. हमेशा.'
बता दें कि 2022 में विभु ने अपने प्रशंसकों को यह बताकर चौंका दिया था कि उन्हें स्टेज 4 न्यूरोएंडोक्राइन कोलन कैंसर है. तब से वह अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहे हैं, अपने प्रशंसकों से वादा करते हुए कि वह हार नहीं मानेंगे. विभु के परिवार में उनकी मां, भाई ऐश्वर्या राघव और बहन गरिमा सिंह त्यागी हैं.