menu-icon
India Daily

Amitabh Bachchan-Jaya Wedding Anniversary: अमितााभ बच्चन- जया की शादी को पूरे हुए 52 साल, कपल ने यूं मनाई अपनी वेडिंग एनिवर्सरी

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून 2025 को अपनी शादी की 52वीं सालगिरह मनाई. इस मौके पर बॉलीवुड के इस दिग्गज जोड़े को उनके प्रशंसकों ने ढेर सारी बधाइयां दीं. अमिताभ और जया की प्रेम कहानी 1970 के दशक में शुरू हुई थी, जब दोनों ने 'बंसी बिरजू' और 'अभिमान' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Amitabh Bachchan-Jaya Wedding Anniversary
Courtesy: social media

Amitabh Bachchan-Jaya Wedding Anniversary: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून 2025 को अपनी शादी की 52वीं सालगिरह मनाई. इस मौके पर बॉलीवुड के इस दिग्गज जोड़े को उनके प्रशंसकों ने ढेर सारी बधाइयां दीं. अमिताभ और जया की प्रेम कहानी 1970 के दशक में शुरू हुई थी, जब दोनों ने 'बंसी बिरजू' और 'अभिमान' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जल्द ही रियल लाइफ में प्यार में बदल गई और 3 जून साल 1973 को दोनों ने शादी कर ली.

अमितााभ बच्चन- जया की शादी को पूरे हुए 52 साल

अमिताभ ने एक बार मजाक में कहा था कि उन्होंने जया से उनके लंबे, खूबसूरत बालों की वजह से शादी की. यह प्यारा किस्सा उनके हल्के-फुल्के और रोमांटिक रिश्ते को दर्शाता है. जया, जो उस समय 'गुड्डी' और 'जंजीर' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुकी थीं और अमिताभ, जो बॉलीवुड के उभरते सितारे थे ने एक-दूसरे का साथ चुना और एक खूबसूरत परिवार बनाया. उनकी बेटी श्वेता बच्चन और बेटा अभिषेक बच्चन आज भी उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.

कई यादगार फिल्मों में साथ नजर आए बिग बी और जया 

अमिताभ और जया ने 'जंजीर', 'शोले', 'अभिमान', 'मिली' और 'सिलसिला' जैसी कई यादगार फिल्मों में साथ काम किया. उनकी जोड़ी को दर्शकों ने हमेशा प्यार दिया. खासकर 'अभिमान' में उनकी भावनात्मक अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया. ऑफ-स्क्रीन भी उनका रिश्ता उतना ही मजबूत रहा है. जया ने हमेशा अमिताभ के करियर और निजी जीवन में एक मजबूत सहारा बनकर साथ दिया.

फैंस ने दी कपल को बधाई

आज भी यह जोड़ा बॉलीवुड में प्रेम और समर्पण की मिसाल है. अमिताभ, 82 साल की उम्र में भी 'कौन बनेगा करोड़पति' और नई फिल्मों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, जबकि जया अपनी प्रोडक्शन कंपनी और सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं. सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने इस जोड़े को बधाई देते हुए लिखा, "अमिताभ और जया जी का साथ सच्चे प्यार की जीवंत कहानी है." यह जोड़ा आज भी अपने सादगी भरे अंदाज और मजबूत रिश्ते से सभी का दिल जीत रहा है.