Thug Life Release: कमल हासन की अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' की रिलीज को लेकर कर्नाटक में तनाव बढ़ गया है. कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है, क्योंकि कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को लेकर अपने एक बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया. कर्नाटक हाई कोर्ट ने उन्हें माफी मांगने की सलाह दी थी, लेकिन कमल हासन ने इस सुझाव को ठुकरा दिया. दुनियाभर में 5 जून 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी.
कोर्ट से फटकार लगने के बाद भी कमल हासन ने नहीं मांगी माफी
विवाद की शुरुआत तब हुई, जब कमल हासन ने चेन्नई में फिल्म के प्रचार के दौरान कहा कि "कन्नड़ भाषा तमिल से निकली है." इस बयान से कन्नड़ समुदाय और संगठनों में नाराजगी फैल गई. KFCC और कई कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने इसे कन्नड़ भाषा और संस्कृति का अपमान बताया. KFCC ने कमल हासन को माफी मांगने के लिए 30 मई तक का समय दिया था, लेकिन अभिनेता ने कहा कि उनका बयान ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित था और इसमें कोई गलती नहीं थी. उन्होंने इसे "प्यार और सम्मान" से भरा बयान करार दिया.
'ऐतिहासिक बयानों को सावधानी से देना चाहिए'
कमल हासन ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी, राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, के जरिए कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें फिल्म की रिलीज के लिए सुरक्षा और बैन हटाने की मांग की गई थी. कोर्ट ने सुनवाई में कहा कि कमल हासन को लोगों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐतिहासिक बयानों को सावधानी से देना चाहिए, ताकि किसी समुदाय की भावनाएं आहत न हों.
10 जून को होगी मामले की अगली सुनवाई
KFCC के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जब तक कमल हासन माफी नहीं मांगते, कर्नाटक में फिल्म रिलीज नहीं होगी. थिएटर मालिकों और डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी फिल्म को न दिखाने का फैसला लिया है. कमल हासन ने अब KFCC के साथ बातचीत का रास्ता चुना है और कहा है कि वह कर्नाटक में रिलीज को लेकर जल्दबाजी नहीं करेंगे. इस मामले की अगली सुनवाई 10 जून को होगी. प्रशंसक इस विवाद के जल्द सुलझने की उम्मीद कर रहे हैं.