menu-icon
India Daily

Tusshar Kapoor Birthday: गोलमाल से लेकर द डर्टी पिक्चर तक, जरूर देखें तुषार कपूर की ये टॉप फिल्में; आएगा खूब मजा

Tusshar Kapoor Must Watch Movies: तुषार कपूर ने रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'गोलमाल' सीरीज में लकी के किरदार को निभाकर बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई थी. इसके अलावा भी उनकी कई ऐसी फिल्म हैं जिन्हें देखकर मजा आ जाएगा. आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Tusshar Kapoor Birthday
Courtesy: Pinterest

Tusshar Kapoor Birthday: आज, 20 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. तुषार अपनी एक्टिंग से 'गोलमाल' सीरीज में फैंस का दिल जीत चुके हैं. बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र के बेटे और निर्माता एकता कपूर के भाई हैं. तुषार ने 2001 में फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से बॉलीवुड में कदम रखा था और उसके बाद कई ड्रामा और कॉमेडी फिल्मों में नजर आए.

तुषार कपूर ने भले ही अपने पिता जितेंद्र की तरह फिल्म इंडस्ट्री में उतनी सफलता न हासिल की हो, लेकिन अपनी एक्टिंग की क्षमता और कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों पर नजर डालते हैं

गोलमाल सीरीज  

तुषार कपूर ने 'गोलमाल' फिल्म सीरीज में अपने किरदार 'लकी' से काफी पहचान बनाई. तुषार ने बताया था कि इस किरदार के लिए कोई डायलॉग्स नहीं लिखे गए थे और उन्हें अपनी एक्टिंग में खुद से इम्प्रोवाइज करना पड़ा.

मुझे कुछ कहना है

तुषार कपूर की डेब्यू फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' में वह एक शर्मीले लड़के के किरदार में थे. फिल्म की सॉन्ग्स और ताजगी से भरपूर प्रेम कहानी ने उसे एक हिट फिल्म बना दिया.

क्या कूल हैं हम 

2005 में आई यह एडल्ट कॉमेडी फिल्म तुषार कपूर के करियर का एक अहम हिस्सा बनी. फिल्म के बाद इसके दो और सीक्वल्स, 'क्या सुपर कूल हैं हम' और 'क्या कूल हैं हम 3' भी बने जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रहे.

द डर्टी पिक्चर 

2011 में तुषार ने 'द डर्टी पिक्चर' में रामकांत का किरदार निभाया था, जो एक छोटे लेखक का रोल था. इस फिल्म में तुषार का किरदार छोटा था लेकिन अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया.

शोर इन द सिटी 

तुषार कपूर की फिल्म 'शोर इन द सिटी' ने मुंबई के करियर अपराधियों की जिंदगी को संवेदनशील तरीके से दर्शाया. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन इसे आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली.