Toxic Teaser: साउथ सुपरस्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक' का पहला टीजर रिलीज हो चुका है और यह सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो में यश एक शानदार अंदाज में सिगार पीते हुए नजर आते हैं, जिससे उनके फैंस के बीच एक अलग ही उत्साह बढ़ गया है. सफेद सूट और मैचिंग फेडोरा पहने यश अपनी करिश्माई उपस्थिति से हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं. उनके चारों ओर ग्लैमरस महिलाओं का जमावड़ा इस टीजर में जान डाल रहा है.
फिल्म के मेकर्स ने यश के 37वें जन्मदिन के मौके पर 'टॉक्सिक' का पहला प्रोमो रिलीज किया. टीजर में यश का स्वैगर और स्टाइल देखते ही बनता है. जैसे ही यह प्रोमो सामने आया, फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन की बौछार कर दी.
टीजर पर रिएक्ट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'एक महिला इस तरह की फिल्म डायरेक्ट कर रही है. वाह! पूरी तरह से चौंका देने वाला.' वहीं, दूसरे कहा, 'टॉक्सिक में वो दम है जो पुष्पा 2 को भी पीछे छोड़ सकती है.'
फिल्म 'टॉक्सिक' को गीतू मोहनदास ने डायरेक्ट किया है, जो अपने अनूठे नजरिए के लिए जानी जाती हैं. डायरेक्टर ने फिल्म पर अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, 'टॉक्सिक - वयस्कों के लिए एक परीकथा है. यह परंपराओं को चुनौती देती है और दर्शकों के भीतर छिपी हुई अराजकता को भड़काने के लिए तैयार है. यश जैसे करिश्माई एक्टर के साथ काम करना एक रोमांचकारी अनुभव रहा. उनकी प्रतिभा और उनकी कार्यशैली जितनी रहस्यमय है, उतनी ही प्रभावशाली भी.'
गीतू ने यश की तारीफ करते हुए कहा, 'उनके साथ काम करना और उनकी क्रिएटिव नजरिए को साझा करना एक विशेषाधिकार है. उनकी अभिनय क्षमता साधारण में भी असाधारण खोजने की ताकत रखती है'.
खबरों की माने तो 'टॉक्सिक' को दिसंबर 2025 में रिलीज किए जाने की योजना है. टीजर ने फैंस के बीच न केवल उत्सुकता बढ़ाई है बल्कि यह भी संकेत दिया है कि फिल्म साउथ सिनेमा में एक नया बेंचमार्क सेट करने के लिए तैयार है.
यश के फैंस ने टीजर पर अपने प्यार और समर्थन की बौछार कर दी है. दिल और आग वाले इमोजी की भरमार ने यह साफ कर दिया है कि 'टॉक्सिक' दर्शकों के लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक भावनात्मक अनुभव बनने जा रही है.