menu-icon
India Daily

मुंबई में 6 महीने का बच्चा निकला HMPV पॉजिटिव, वायरस का कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं

HMPV Cases In Maharashtra: मुंबई में छह महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटापन्युमोवायरस (HMPV) का मामला सामने आया. बच्चा 1 जनवरी को गंभीर खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन लेवल के गिरने के कारण अस्पताल में भर्ती हुआ था. डॉक्टरों ने रैपिड पीसीआर टेस्ट से वायरस की पुष्टि की और ब्रोन्कोडायलेटर्स से इलाज किया. बच्चे को पांच दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
HMPV Cases In Maharashtra
Courtesy: Freepik

HMPV Cases In Maharashtra: महाराष्ट्र के मुंबई में एक छह महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटापन्युमोवायरस (HMPV) का मामला सामने आया. बच्चे को 1 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब उसे गंभीर खांसी, सीने में जकड़न और ऑक्सीजन लेवल का 84 प्रतिशत तक गिरने की समस्या थी. डॉक्टरों ने एक नई रैपिड पीसीआर टेस्ट के जरिए वायरस की पुष्टि की. इलाज के दौरान बच्चे को आईसीयू में ब्रोन्कोडायलेटर्स दिए गए, क्योंकि इस वायरस के लिए कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं है.

बच्चे को पांच दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं, बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उन्हें इस मामले की रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने फ्लू और गंभीर रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन्स के लिए निगरानी बढ़ा दी है.

केंद्र सरकार ने निगरानी बढ़ाने को कहा:

केंद्र सरकार ने राज्यों से रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन्स, जैसे इन्फ्लूएंजा-लाइक इलनेस (ILI) और सिवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इलनेस (SARI) के लिए निगरानी बढ़ाने को कहा है. साथ ही, ह्यूमन मेटापन्युमोवायरस (HMPV) के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने को कहा गया है. भारत में सोमवार को HMPV के पांच मामले सामने आए थे, जिनमें कर्नाटका, तमिलनाडु और गुजरात शामिल हैं.

HMPV एक ग्लोबल रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन्स है, जो सभी उम्र के लोगों में रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन्स का कारण बनता है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक वर्चुअल बैठक की, जिसमें श्वसन बीमारियों और HMPV मामलों पर चर्चा की गई. बैठक में यह भी बताया गया कि IDSP (इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस) और SARI के मामलों में कोई असामान्य बढ़ोतरी नहीं देखी गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने यह भी बताया कि आमतौर पर सर्दी के महीनों में श्वसन बीमारियों में वृद्धि होती है, और भारत इन मामलों से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने राज्यों से ILI/SARI निगरानी को मजबूत करने और समीक्षा करने का आग्रह किया.