Pakistan Wedding: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हाल ही में एक अनोखी शादी देखने को मिली है. इस शादी में छह भाइयों ने एक साथ छह बहनों से शादी की. यह आयोजन शादी में बढ़ते खर्चों को कंट्रोल करने और इस्लामिक सादगी का संदेश देने के उद्देश्य से किया गया. खास बात यह रही कि भाइयों ने अपने सबसे छोटे भाई के 18 साल का होने तक इंतजार किया और इस सामूहिक विवाह की योजना बनाने में एक साल का समय लगाया.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस समारोह में 100 से अधिक मेहमान शामिल हुए. दूल्हों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनका उद्देश्य सादगी को बढ़ावा देना और शादी के खर्चों को कम करने का उदाहरण प्रस्तुत करना था.
मीडिया के साथ एक बातचीत में सबसे बड़े भाई ने कहा, 'हमने देखा है कि लोग अक्सर अपनी शादियों के खर्च पूरे करने के लिए अपनी जमीन तक बेच देते हैं. हम यह दिखाना चाहते थे कि शादियां सादगी से और किसी प्रकार के आर्थिक बोझ के बिना भी हो सकती हैं.' उन्होंने कहा की यह शादी पूरी तरह से दहेज-मुक्त थी.
6 بھائیوں کی ایک ہی دن 6 بہنوں کے ساتھ شادیاں ۔ انوکھی روایت قائم کر دی#MassMarriage #IjtemaiShadi #MassWedding #Jahez #WeddingCeremony #ViralVideo #Multan pic.twitter.com/cutjkJeRDN
— UrduPoint اردوپوائنٹ (@DailyUrduPoint) December 31, 2024
इस बीच, उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला ने शादी के 40 दिन बाद ही अपने पति से तलाक की मांग कर दी. महिला ने अपने पति की व्यक्तिगत स्वच्छता की गंभीर कमी को तलाक का मुख्य कारण बताया.
महिला का कहना है कि उसका पति महीने में सिर्फ एक या दो बार नहाता है, जिससे उसके शरीर से असहनीय दुर्गंध आती है और उसके साथ रहना मुश्किल हो गया है. परेशान महिला ने परिवार परामर्श केंद्र में कहा, 'मैं ऐसे व्यक्ति के साथ जीवन नहीं बिता सकती, जिसकी स्वच्छता की आदतें इतनी खराब हों.'
महिला की शिकायत के बाद अधिकारियों ने पति से पूछताछ की. पति ने स्वीकार किया कि वह महीने में केवल एक-दो बार नहाता है. हालांकि, उसने दावा किया कि वह गंगाजल का उपयोग करके अपनी स्वच्छता बनाए रखने की कोशिश करता था. पति ने बताया कि शादी के 40 दिनों में उसने अपनी पत्नी के दबाव के कारण छह बार नहाया था, जो उसकी सामान्य आदतों से काफी अधिक था. लेकिन लगातार झगड़ों के कारण महिला अपने घर वापस चली गई.
महिला के परिवार ने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई और तलाक की प्रक्रिया शुरू कर दी. एक तरफ पाकिस्तान में सादगी से भरे विवाह समाज को प्रेरणा देते हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत में विवाह से जुड़े ऐसे विचित्र मामले सामने आते हैं जो लोगों को सोचने पर मजबूर करते हैं.