menu-icon
India Daily

Happy Birthday Yash: बस ड्राइवर के बेटे से करोड़ों के मालिक...जबरदस्त है रॉकी भाई की असल कहानी

रॉकी भाई के नाम से फिल्म दुनिया में अपना सिक्का जमाने वाले साउथ एक्टर यश आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर के जन्मदिन पर जानेंगें की कैसे एक बस ड्राइवर के बेटे से लेकर एक्टर ने करोड़ों के मालिक बने.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Happy Birthday Yash
Courtesy: Social Media

Happy Birthday Yash: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश, जिन्हें 'रॉकी भाई' के नाम से जाना जाता है, आज 8 जनवरी को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. ‘KGF’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के जरिए उन्होंने दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई. एक बस ड्राइवर के बेटे से लेकर करोड़ों के मालिक बनने तक, यश की कहानी न सिर्फ प्रेरणादायक है बल्कि यह साबित करती है कि मेहनत और लगन से कुछ भी हासिल किया जा सकता है.

क्या है यश का असली नाम

यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है. उनका जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के हासन जिले के एक छोटे से गांव बोवनहल्ली में हुआ. उनके पिता अरुण कुमार गौड़ा एक बस ड्राइवर थे, जो कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम और बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में काम करते थे. उनकी मां एक गृहिणी थीं. साधारण परिवार से आने वाले यश ने अभिनय की दुनिया में कदम रखते समय सिर्फ 300 रुपये लेकर बैंगलुरु का रुख किया था.

कितनी है यश की कुल संपत्ति?

यश आज कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेताओं में शामिल हैं. बता दें की यश की कुल नेटवर्थ: ₹53 करोड़ है और वह अपनी हर फिल्म के लिए लगभग ₹30 करोड़ चार्ज करते हैं. वे एक शानदार और लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं. अगर उनके लग्जरी घर और कार कलेक्शन
घर की बात करें तो यश का बेंगलुरु के पॉश इलाके विंडसर मैनर के पास स्थित प्रेस्टीज गोल्फ अपार्टमेंट में एक शानदार घर है, जिसकी कीमत करीब ₹6 करोड़ है. कार कलेक्शन में उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिनमें ₹88 लाख की कीमत के साथ मर्सिडीज बेंज जीएलएस, ₹70 लाख की कीमत के साथ मर्सिडीज जीएलसी 250D शामिल है.

यश का फिल्मी करियर 

यश ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘KGF: Chapter 1’ और ‘KGF: Chapter 2’ से मिली. इन फिल्मों ने न केवल उन्हें सुपरस्टार बना दिया, बल्कि साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त बढ़ गई.

पर्सनल लाइफ में यश ने कन्नड़ एक्ट्रेस राधिका पंडित से शादी की है. दोनों की मुलाकात कन्नड़ टीवी शो के दौरान हुई थी. आज वे दो बच्चों के माता-पिता हैं और अपने परिवार के साथ बेंगलुरु में रहते हैं.