menu-icon
India Daily

लंदन में इंफ्लुएंसर की इस बात को सुन हैरान हुए Karan Johar, बोले- क्या तुमने मुझे अंकल कहा

फिल्म मेकर करण जौहर अक्सर अपनी राय रखते दिखाई देते हैं. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनको एक इंफ्लूएंसर ने अंकल कहा जिसको सुनने के बाद करण जौहर ने ऐसा रिएक्शन दिया जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि कैसा था करण जौहर का रिएक्शन

auth-image
Edited By: India Daily Live
KARAN JOHAR
Courtesy: Social Media

फिल्म मेकर करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक इंफ्लुएंसर पर वो नाराज होते दिखाई देते हैं. Karan Johar का ये वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर करण जौहर उस इंफ्लुएंसर पर क्यों गुस्सा हुए. करण जौहर इन दिनों लंदन की गलियों में घूमते दिख रहे हैं.

दरअसल, करण जौहर के वायरल वीडियो में एक इंफ्लुएंसर जिनका नाम जेन थडानी हैं वह डायरेक्टर को अंकल बोल देते हैं. जेन के अंकल कहते ही करण जौहर ने ऐसा रिएक्शन दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है. यूके बेस्ड इंफ्लुएंसर जेन थडानी लंदन की सड़कों पर घूमते दिखते हैं, तभी उनकी मुलाकात करण जौहर से होती है और वो उनसे बात करते हैं. 

वायरल वीडियो में इंफ्लूएंसर ने करण को कहा अंकल

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे जेन थडानी करण जौहर को देखते ही कहते हैं कि, 'ओह माय गॉड, दोस्तों, मैं अभी करण जौहर से मिला! इनको मैं क्या बोलू, मिस्टर जौहर, करण जौहर, केजोओ या मिस्टर करण?' इसके बाद Zane Thadani उनके करीब जाते हैं. इस दौरान करण जौहर अपने फंकी लुक में दिखाई देते हैं और वह नीले रंग की शर्ट-पैंट पहने हुए हैं.

इसी दौरान इंफ्लुएंसर उनको कहता है कि अंकल, जिसको सुनते ही करण कहते हैं क्या तुमने मुझे अंकल कहा. जेन थडानी इसको सुनने के बाद हंसने लगते हैं और केजोओ वहां से चले जाते हैं. जेन ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'कोलैब के लिए शुक्रिया अंकल.' वहीं करण जौहर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- 'तुमसे मिलकर अच्छा लगा जेन.'