menu-icon
India Daily

Thug Life Collection: ओपनिंग डे पर 'ठग लाइफ' ने की तगड़ी कमाई, लेकिन कर्नाटक में बैन की वजह फिल्म को हुआ इतना नुकसान!

कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और त्रिशा कृष्णन अभिनीत मणिरत्नम की ठग लाइफ गुरुवार को कर्नाटक को छोड़कर पूरे भारत में रिलीज हुई. कमल द्वारा 'कन्नड़ तमिल से पैदा हुआ' कहने के लिए माफ़ी मांगने से इनकार करने के बाद राज्य में फ़िल्म की रिलीज़ पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Thug Life Collection
Courtesy: social media

Thug Life Collection: कमल हासन, सिलंबरासन टीआर और त्रिशा कृष्णन अभिनीत मणिरत्नम की ठग लाइफ गुरुवार को कर्नाटक को छोड़कर पूरे भारत में रिलीज हुई. कमल द्वारा 'कन्नड़ तमिल से पैदा हुआ' कहने के लिए माफ़ी मांगने से इनकार करने के बाद राज्य में फ़िल्म की रिलीज़ पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. द हिंदू की एक रिपोर्ट में अब अनुमान लगाया गया है कि कर्नाटक में रिलीज़ न होने के कारण फ़िल्म को 35-40 करोड़ रुपये का नुकसान होगा.

कर्नाटक में बैन की वजह से ठग लाइफ को कितना हुआ नुकसान

निर्माता और वितरक जी धनंजयन ने कहा कि ठग लाइफ के निर्माण से बॉक्स ऑफिस पर 35-40 करोड़ रुपये का नुकसान होगा और कर्नाटक में रिलीज न होने की वजह से निर्माताओं को 12-15 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. यह गणना इस बात पर आधारित थी कि पुष्पा 2, बाहुबली 2, आरआरआर और कल्कि 2898 एडी ने अकेले कर्नाटक में अपने 1000 करोड़ रुपये से अधिक के विश्वव्यापी राजस्व में से लगभग 74-104 करोड़ रुपये कमाए.

तमिल फिल्मों का भी कर्नाटक के बाजार में बड़ा हिस्सा

उन्होंने कहा "चार तेलुगु फिल्मों ने कुल 5832 करोड़ की कमाई की, जिसमें से कर्नाटक बॉक्स ऑफिस का राजस्व अकेले 391.20 करोड़ है, जबकि उत्तर भारतीय बाजार का हिस्सा 2361.60 करोड़ है. कर्नाटक बाजार कुल राजस्व का लगभग 7% हिस्सा है." निर्माता ने कहा कि जेलर, लियो, पोन्नियिन सेलवन, द गोएट और विक्रम जैसी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों का भी कर्नाटक के बाजार में बड़ा हिस्सा है. उन्होंने आगे कहा "तमिल फिल्मों के लिए भी, कर्नाटक बाजार कुल राजस्व का 7% हिस्सा है."

भाषा विवाद की व्याख्या

27 मई को कर्नाटक में ठग लाइफ का प्रचार करते हुए और शिव राजकुमार को अपना परिवार बताते हुए कमल ने कहा, 'कन्नड़ तमिल से निकला है,' जिससे हंगामा मच गया. कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा राज्य में फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दिए जाने के बाद भी अभिनेता ने माफी मांगने से इनकार कर दिया और दावा किया कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.