menu-icon
India Daily

Sitaare Zameen Par Title Song: रिलीज हुआ सितारे जमीन पर का टाइटल ट्रैक, आमिर-जेनेलिया डिसूजा के जोश ने जीता फैंस का दिल

Sitaare Zameen Par Title Song: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर का टाइटल ट्रैक 5 जून 2025 को रिलीज हो गया है, जिसने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है. गाना खिलाड़ियों की मेहनत, दृढ़ता और कभी हार न मानने वाले जज्बे को दर्शाता है. वीडियो में टीम को मैच जीतते और दिलों को छूते दिखाया गया है, साथ ही आमिर और जेनेलिया के किरदारों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक भी है.  

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sitaare Zameen Par Title Song
Courtesy: Social Media

Sitaare Zameen Par Title Song: आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे जमीन पर का टाइटल ट्रैक 5 जून 2025 को रिलीज हो गया है, जिसने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है. शंकर-एहसान-लॉय द्वारा रचित और अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित इस जोश भरे गाने में आमिर और जेनेलिया अपनी दिव्यांग बास्केटबॉल टीम का हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. गाना खिलाड़ियों की मेहनत, दृढ़ता और कभी हार न मानने वाले जज्बे को दर्शाता है. वीडियो में टीम को मैच जीतते और दिलों को छूते दिखाया गया है, साथ ही आमिर और जेनेलिया के किरदारों के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री की झलक भी है.  

शंकर महादेवन, सिद्धार्थ महादेवन और दिव्या कुमार द्वारा गाया गया यह गाना फैंस को खूब पसंद आया. सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. एक फैन ने लिखा, 'स्पोर्ट्स एंथम ऑफ द ईयर! कमाल का काम.' दूसरे ने कहा, 'क्लासिक वाइब्स! आमिर खान का ओजी जादू वापस आ गया!' तीसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह गाना सकारात्मकता से भरा है, दिल को छू गया.'.

‘सितारे जमीन पर’ की कहानी

सितारे जमीन पर 2007 की ब्लॉकबस्टर तारे जमीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल है, जिसे आर.एस. प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 2018 की स्पैनिश फिल्म कैम्पियोन्स का रीमेक है, जिसमें एक बास्केटबॉल कोच की कहानी है, जो सामुदायिक सेवा के तहत न्यूरोडायवर्जेंट खिलाड़ियों की टीम को प्रशिक्षित करता है. आमिर खान इसमें एक कड़क कोच गुलशन की भूमिका में हैं, जो धीरे-धीरे अपनी टीम के साथ भावनात्मक रिश्ता जोड़ता है. जेनेलिया डिसूजा उनकी सहयोगी की भूमिका में हैं. फिल्म में 10 नए कलाकार भी हैं: अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर.   

कब रिलीज होगी फिल्म

आमिर खान ने बताया कि जहां तारे जमीन पर एक भावनात्मक फिल्म थी, वहीं सितारे जमीन पर हास्य और मनोरंजन से भरपूर है. उन्होंने कहा, 'यह फिल्म 10 कदम आगे है. तारे जमीन पर में मैंने एक बच्चे की मदद की थी, लेकिन इस फिल्म में 10 न्यूरोडायवर्जेंट लोग मेरे किरदार को बदलते हैं,'. फिल्म समावेशिता, दृढ़ता और मानवीय रिश्तों की कहानी है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ भावुक भी करेगी. सितारे जमीन पर 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि, ट्रेलर रिलीज के बाद कुछ नेटिजन्स ने इसे कैम्पियोन्स का 'फ्रेम-टू-फ्रेम' रीमेक बताकर विवाद खड़ा किया.