menu-icon
India Daily

दो बार टूटी शादी, 30 साल छोटी एक्ट्रेस से लड़ाया इश्क, ऐसी रही 'ठग लाइफ' एक्टर कमल हासन की लव लाइफ

कमल हासन अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा का विषय रही है. उनकी डेटिंग लाइफ के बारे में भी काफी कुछ कहा गया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Kamal Haasan Love Life
Courtesy: social media

Kamal Haasan Love Life: दिग्गज अभिनेता कमल हासन हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं. वे साउथ और बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में कई बेहतरीन काम किए हैं और उनकी परफॉर्मेंस लोगों को हंसाती है. उनकी प्रोफेशनल लाइफ हमेशा से ही चर्चा में रही है. इतना ही नहीं, उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा का विषय रही है. उनके रिश्तों और शादीशुदा जिंदगी के बारे में बहुत कुछ कहा गया है.

वह रिलेशनशिप में थे...

उनका नाम अभिनेत्री श्रीविद्या, डांसर वाणी गणपति, गुजराती अभिनेत्री सारिका, अभिनेत्री सिमरन बग्गा और गौतमी के साथ जोड़ा गया. इस बारे में कई खबरें आईं.

कमल हासन और श्रीविद्या

वे 1970 के दशक की शुरुआत में प्यार में पड़ गए थे. उस समय वे दोनों संघर्ष कर रहे थे. श्रीविद्या कैराली टीवी से बात कर रही थीं, जहां उन्होंने पुष्टि की कि वे एक-दूसरे से प्यार करते थे. उन्होंने कहा, "हमारे परिवार चाहते थे कि हम शादी कर लें. मैं कमल के पिता के लिए एक पालतू जानवर की तरह थी. धीरे-धीरे कमल एक बड़ा हीरो बनने लगा. वह मुझसे 6 महीने छोटा था."

कमल हासन दिवालिया हो गए थे?

कमल हासन को यह सुनकर गुस्सा आया और उन्होंने तुरंत ब्रेकअप कर लिया. इसके बाद उन्होंने वाणी गणपति से शादी कर ली. श्रीविद्या को यह बात पता चलने पर बहुत बुरा लगा. बाद में, 2006 में कमल हासन ने श्रीविद्या से मुलाकात की, जब वह अपनी मृत्युशैया पर थीं.

कमल हासन की वाणी गणपति से शादी

उनकी शादी 1978 में हुई थी लेकिन चीजें खराब होने लगीं और वे अलग हो गए. इसके पीछे की वजह अभिनेत्री सारिका के साथ उनका अफेयर था. 1988 में कमल ने अपनी शादी में चीजों के खराब होने के बारे में बात की. 2015 में कमल हासन ने अपने अलगाव के बारे में बात की और कहा कि उनके तलाक ने उन्हें दिवालिया बना दिया. वाणी ने डेक्कन क्रॉनिकल से बात करते हुए कहा, "हमें तलाक लिए 28 साल हो गए हैं. मैं हमेशा इन मुद्दों पर चुप रही क्योंकि यह एक निजी मामला है. हम दोनों आगे बढ़ चुके हैं लेकिन वह ऐसा व्यवहार क्यों कर रहा है? उसने मुझे वह फ्लैट देने से भी इनकार कर दिया जिसमें हम रहते थे और जो चीजें मैं वहां इस्तेमाल करती थी."

22 साल छोटी अभिनेत्री को डेट करना

कमल हासन का नाम सिमरन बग्गा के साथ जोड़ा गया. वह उनसे 22 साल छोटी थीं और उनकी मुलाकात 2000 में हुई थी. हालांकि उनका रिश्ता जल्द ही खत्म हो गया. अभिनेता गौतमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे. गौतमी भी तलाकशुदा थीं और उनकी एक बेटी भी थी. वे एक दशक तक साथ रहे और 2016 में वे अलग हो गए.