menu-icon
India Daily

'धुरंधर' का 26/11 सीन ने हिला दिया सर्वाइवर को, बोलीं- 'रोंगटे खड़े हो गए', आदित्य धर ने यूं किया रिएक्ट

फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और तब से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. रणवीर सिंह स्टारर यह स्पाई थ्रिलर फिल्म अब तक 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और दुनिया भर में दर्शकों का दिल जीत रही है.

antima
Edited By: Antima Pal
Dhurandhar red screen scene
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड की फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और तब से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. रणवीर सिंह स्टारर यह स्पाई थ्रिलर फिल्म अब तक 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और दुनिया भर में दर्शकों का दिल जीत रही है. फिल्म में अक्षय खन्ना, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. 

निर्देशक आदित्य धर ने इस फिल्म में जासूसी, एक्शन और देशभक्ति का शानदार मिश्रण पेश किया है. फिल्म का एक खास सीन, जिसे 'रेड स्क्रीन' सीन कहा जा रहा है, सबसे ज्यादा चर्चा में है. इस सीन में 26/11 मुंबई आतंकी हमले की असली ऑडियो रिकॉर्डिंग्स का इस्तेमाल किया गया है. इसमें आतंकवादियों और उनके हैंडलर्स की बातचीत सुनाई देती है. यह सीन इतना दमदार है कि इसे देखकर 26/11 के सर्वाइवर भी भावुक हो गए.

'धुरंधर' का 26/11 सीन देख सर्वाइवर के खड़े हुए रोंगटे

ताज होटल में हुए हमले की सर्वाइवर और लेखिका रजिता बग्गा ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन शेयर किया. रजिता उस रात अपने पति अजय बग्गा के साथ ताज होटल में थीं और 14 घंटे बाद सुरक्षित बचाई गईं. उन्होंने लिखा- 'फिल्म धुरंधर का सबसे डरावना सीन मेरे लिए रेड स्क्रीन वाला था, जहां 26/11 के आतंकवादियों और उनके हैंडलर्स की असली आवाजें चलाई गईं. हैंडलर्स का आतंकवादियों को निर्देश देते हुए सुनना कितना क्रूर, अमानवीय और घिनौना था... यह सुनकर मेरे पूरे शरीर में सिहरन दौड़ गई.'

रजिता ने आगे कहा कि 17 साल बीत जाने के बाद भी यह यादें उन्हें हिला देती हैं. लेकिन उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- 'धुरंधर और इसके निर्माताओं को बहुत श्रेय, क्योंकि सिर्फ 2-3 मिनट में उन्होंने नई पीढ़ी को समझा दिया कि 26/11 पर असल में क्या हुआ था. रणवीर सिंह का वह लुक पूरी पीढ़ी को सताएगा.' 

निर्देशक आदित्य धर ने किया रिएक्ट

इस पोस्ट पर निर्देशक आदित्य धर ने जवाब दिया. उन्होंने लिखा- 'आपके शब्द हमें याद दिलाते हैं कि यह कहानी क्यों बतानी जरूरी थी. वह सीन कड़वी सच्चाई को दिखाने के लिए बनाया गया था. अगर यह निशान छोड़ता है, तो इसलिए कि हम याद रखें, एकजुट रहें और ऐसी अंधेरी ताकतों को कभी वापस न आने दें. आपका जीवित रहना, बोलना और हमारी एकता को मजबूत करना- इसके लिए धन्यवाद.'

'धुरंधर' एक भारतीय जासूस की कहानी है जो पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड में घुसपैठ करता है. फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और इसमें देशभक्ति का मजबूत संदेश है. बॉक्स ऑफिस पर इसका जलवा जारी है और यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार हो गई है. दर्शक रणवीर सिंह के दमदार अभिनय और फिल्म के इंटेंस सीन्स की खूब तारीफ कर रहे हैं.