मौजूदा समय में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें भारत ने 2-1 से बढ़ बनाई हुई है. सीरीज के दौरान ही अब आईसीसी द्वारा टी20 रैकिंग लिस्ट भी जारी कर दी गई है, जिसमें भारत के करिश्माई स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारत के ही नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी टी20 में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग वाले गेंदबाज बन गए हैं.
वरुण टी20 में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. चक्रवर्ती अपने प्रदर्शन के कारण छाए हुए हैं. उन्होंने पिछले साल के अंत से ही सबको अपनी गेंदबाजी का मुरीद बना लिया था. वरुण को अपनी शानदार गेंदबाजी का इनाम मिला है.
बता दें आईसीसी ने आज ही टी20 रैंकिंग लिस्ट जारी की है, जिसमें वरुण शीर्ष पायदान पर हैं. केवल इतना ही नहीं उन्होंने विश्व स्तरीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी पीछे छोड़ दिया है. इस रैंकिग के बाद चक्रवर्ती अपने करियर की बेस्ट रेटिंग पर पहुंच गए हैं. बता दें वरुण अपने करियर में बेस्ट रेटिंग 818 प्वाइंट प्राप्त कर लिए हैं. इस मामले में उन्होंने बुमराह को पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल, बुमराह ने 1 फरवरी 2017 में टी20 करियर की अपनी बेस्ट रेटिंग 783 हासिल की थी. यह फायदा उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 2 विकेट के बाद हुआ.
वरुण के अलावा भारतीय बल्लेबाजों का भी सूची में जलवा रहा. बता दें भारत के बांए हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने भी आईसीसी टी20 बल्लेबाजी सूची में 2 स्थान का छलांग लगाया है, तिलक वर्मा इससे पहले इस सूची में छठवें पायदान पर थे लेकिन अब वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर अभी भी अभिषेक शर्मा विराजमान हैं. इस सूची में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव शीर्ष दस से बाहर हो गए हैं.