कन्नड़ तेलुगु तमिल और हिंदी सिनेमा में अपनी खास पहचान बना चुकी रश्मिका मंदाना इन दिनों सुर्खियों में हैं. वजह उनकी कोई नई फिल्म नहीं बल्कि उनकी हालिया छुट्टियां हैं. रश्मिका को अपनी करीबी दोस्तों के साथ श्रीलंका में दो दिन की गर्ल्स ट्रिप पर देखा गया. जैसे ही उन्होंने अपनी ट्रिप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, वैसे ही फैंस के बीच अटकलों का दौर शुरू हो गया.
रश्मिका मंदाना का वर्क शेड्यूल इन दिनों काफी व्यस्त चल रहा है. इसके बावजूद उन्होंने अपने लिए और अपनी दोस्तों के लिए समय निकाला. इस छोटी लेकिन यादगार ट्रिप के लिए उन्होंने भारत के बजाय श्रीलंका के शांत और खूबसूरत दक्षिणी तट को चुना. यह साफ दिखता है कि रश्मिका इस ट्रिप के जरिए सुकून और मस्ती दोनों चाहती थीं.
मंगलवार 17 दिसंबर 2025 को रश्मिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रिप की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में वह अपनी दोस्तों के साथ बीच किले और समुद्र किनारे अलग अलग जगहों पर घूमती नजर आईं. कुछ तस्वीरों में वह पीले रंग की समर ड्रेस में बेहद खुश और रिलैक्स दिखाई दीं.
तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि यह सिर्फ एक आम ट्रिप नहीं बल्कि शादी से पहले की बैचलर पार्टी हो सकती है. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह लड़कियों के साथ शादी से पहले की खास छुट्टी लग रही है. कुछ फैंस ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि सच मत छुपाओ यह बैचलर पार्टी ही थी.
इन सभी चर्चाओं के बीच रश्मिका मंदाना की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. उन्होंने न तो बैचलर पार्टी की बात मानी है और न ही इन अफवाहों को खारिज किया है. हमेशा की तरह इस बार भी उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चुप्पी बनाए रखी है.
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिश्ते को लेकर लंबे समय से चर्चा होती रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने अक्टूबर 2025 में एक निजी समारोह में सगाई की थी. कहा जा रहा है कि दोनों फरवरी 2026 में शादी कर सकते हैं. राजस्थान में डेस्टिनेशन वेडिंग की खबरें भी सामने आ चुकी हैं.