रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' धीरे-धीरे करके फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. शो में हर वीक कुछ नया देखने को मिलता है. कभी दो कंटेस्टेंट में काफी तगड़ा झगड़ा होता है तो वहीं कुछ के बीच दोस्ती गहरी होती जा रही है. अब इस बीच वीकेंड के वार पर अनिल कपूर ने घरवालों को रियलिटी चेक दिया जिसमें सना मकबूल और वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित को होस्ट अनिल कपूर की डांट का सामना करना पड़ा.
इस वीक एक और कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गया है. आपको बता दें कि इस हफ्ते नॉमिनेटेड सदस्यों में लवकेश कटारिया, अरमान मलिक, विशाल पांडे, चंद्रिका गेरा दीक्षित और शिवानी कुमारी का नाम शामिल था. इनमें से एक सदस्य का सफर खत्म हो चुका है. तो चलिए जानते हैं कि कौन है वो सदस्य?
कौन हुआ शो से बाहर?
आपको सुनकर हैरानी होगी जो कंटेस्टेंट घर से बेघर हुईं हैं वो कोई और नहीं बल्कि Chandrika Gera Dixit हैं. जी हां वड़ा पाव गर्ल जिनको शो में देखकर लगा था कि यही शो को जीतेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. शुरुआत के समय में चंद्रिका ने काफी अच्छा खेला लेकिन बाद में उनका गेम काफी ठंडा पड़ गया. वड़ा पाव गर्ल को अनिल कपूर ने इस हफ्ते फटकार भी लगाई कि उनके खुद के कोई मुद्दे नहीं होते हैं.
चंद्रिका के शो से जाने के बाद जहां कुछ फैंस हैरान है तो वहीं कुछ ने कहा कि सही हुआ. एक यूजर ने लिखा अरमान मलिक कब शो से बाहर होगा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा ये तो गेम ही नहीं खेलती थी. वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा अरमान को ये लोग नहीं निकालेंगे क्योंकि उससे इन्हें मसाला मिल रहा है. आपको बता दें कि शो में पहली एंट्री करने वाली शख्स चंद्रिका दीक्षित ही थीं. हालांकि, अब वो शो से बाहर हो गई हैं.