अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के लाडले बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लिए. दोनों की शादी काफी धूमधाम से मनाई गई जिसमें दर्जनों मेहमानों ने शिरकत लिया. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक सभी मेहमानों ने यहां शिरकत लिया. शादी अच्छी तरह से होने के बाद नीता अंबानी ने पैपराजी से मुलाकात की और उनसे हाथ जोड़कर माफी भी मांगी.
नीता अंबानी ने पैपराज़ी का अभिवादन करते हुए कहा, 'शादी का घर है, माफ़ कर देना.' इतना ही नहीं उन्होंने पैपराजी और उनके परिवार को उनके बेटे की शादी में शामिल होने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप सभी अच्छे होंगे और आपका अच्छे से ख्याल रखा जा रहा होगा. आप सबको कल के लिए इंवाइट किया गया है तो कल आपको हमारे गेस्ट के रूप में आना है और हम आपको पूरी तरह से ध्यान रखेंगे.
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को नीता अंबानी की ये अप्रोच काफी पसंद आई. नेटिजन्स ने कहा- उनका पैपराजी से उनका ऐसा व्यवहार काफी अच्छा है. वहीं कुछ यूजर्स ने कहा कि ये लोग इतने अच्छे हैं क्या?
नीता अंबानी ने इस दौरान पिंक कलर की साड़ी पहनी जो कि उन पर काफी जच रहा था. बालों में गजरा उनके लुक को कंपलीट कर रहा है. आपको बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को शादी की उससे पहले ममेरू की रस्म, हल्दी, मेहंदी और संगीत का फंक्शन भी सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत ली.
प्रधानमंत्री मोदी भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को अपना आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे. वहीं इसके अलावा, शाहरुख खान, सलमान खान, किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन, माइक टायसन, जॉन सीना, डेविड बेकहम और एडेल, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, राम चरण और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसी हस्तियां शामिल हुईं.