Bollywood News: एक्टर इमरान हाशमी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले इमरान ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा किया है. इमरान ने उस किरदार के बारे में बताया जिसको लेकर उनके मामा महेश भट्ट ने चेतावनी दी थी कि अगर उन्होंने इस किरदार को निभाया तो उनका करियर खत्म हो जाएगा लेकिन उन्होंने अपने चाचा की बात नहीं मानी.
जब इमरान ने निभाया था दाऊद का किरदार
बात हो रही थी फिल्म 'Once Upon a Time in Mumbaai' की. इस फिल्म में इमरान हाशमी ने शोएब खान का दमदार किरदार निभाया था. उनका यह किरदार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से प्रेरित था. इमरान ने बताया कि उनके मामा महेश भट्ट ने उनसे कहा था कि वह इस किरदार को न निभाएं और अगर उन्होंने ऐसा किया तो उनका करियर खत्म हो जाएगा.
यह किरदार रातों-रात तुम्हारी इमेज बदल देगा
दरअसल, महेश भट्ट को डर था कि लोगों के मन में इमरान हाशमी की नेगेटिव इमेज बन जाएगी और लोग उन्हें भविष्य में एक विलेन के तौर पर देखेंगे. इमरान हाशमी ने कहा, 'महेश भट्ट ने कहा कि ग्रे शेड वाले कुछ किरदार अपनी छवि बदलने में कामयाब रहे हैं, लेकिन यह किरदार रातों-रात लोगों की विचारधारा को बदल देगा.'
जब बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई फिल्म
मामा की चेतावनी के बाद भी इमरान नहीं माने और उन्होंने मिलन लूथरिया की 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में शोएब खान का किरदार निभाने का फैसला किया. इमरान ने कहा कि जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए.
महेश भट्ट ने मांगी माफी
मर्डर एक्टर ने कहा कि इसके बाद महेश भट्ट ने मिलन को कॉल किया और उनसे माफी मांगी. उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी सोच के विपरीत उनका यह डार्क किरदार मनोरंजक था.
फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर भी चिंतित थे चाचा
उन्होंने कहा कि महेश साहब फिल्म के क्लाइमेक्स को लेकर भी चिंतित थे. इमरान ने कहा कि फिल्म में बॉलीवुड की परंपरागत फिल्मों के विपरीत हीरो की मौत हो जाती है और एक मेरा यानी विलेन मुंबई पर राज करने लगता है.
इमरान ने कहा कि भट्ट साहब को चिंता थी कि शायद ऑडियंस फिल्म के एंड में हीरो का मरना पसंद नहीं करेगी लेकिन हमारी इंडस्ट्री में जब आप रिस्क लेते हैं तभी आपको सफलता मिलती है. फॉर्मूला कभी-कभी ही काम करता है. बता दें कि वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2010 में रिलीज हुई थी.