menu-icon
India Daily

The Bengal Files Collection Day 1: 'द कश्मीर फाइल्स' के आसपास भी कमाई नहीं कर पाई 'द बंगाल फाइल्स'! पहले दिन बटोरे इतने नोट

'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन पहले दिन की कमाई ने निराश किया. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन भारत में केवल 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह आंकड़ा विवेक की पिछली सुपरहिट फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तुलना में काफी कम है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
The Bengal Files Box Office Collection Day 1
Courtesy: social media

The Bengal Files Box Office Collection Day 1: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द बंगाल फाइल्स' 5 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन पहले दिन की कमाई ने निराश किया. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन भारत में केवल 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह आंकड़ा विवेक की पिछली सुपरहिट फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की तुलना में काफी कम है, जिसने अपने पहले दिन 3.55 करोड़ रुपये कमाए थे. 'द बंगाल फाइल्स' को 'द कश्मीर फाइल्स' की तरह ही दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद थी, लेकिन यह उस लेवल तक नहीं पहुंच पाई.

इस फिल्म का मुकाबला टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बागी 4' से था, जिसने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. 'बागी 4' एक मास-एंटरटेनर फिल्म है, जबकि 'द बंगाल फाइल्स' एक गंभीर सामाजिक-राजनीतिक ड्रामा है, जो डायरेक्ट एक्शन डे की घटनाओं पर आधारित है. इस टक्कर ने 'द बंगाल फाइल्स' के स्क्रीन काउंट और दर्शकों की संख्या को इंप्रेस किया.

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार और सिमरत कौर जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है. दर्शकों और समीक्षकों से फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं. कुछ ने इसे 'हार्ड-हिटिंग सिनेमैटिक अनुभव' बताया, जबकि कुछ ने इसे प्रोपेगैंडा करार दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म को लेकर बहस छिड़ी हुई है, जो इसके पक्ष और विपक्ष में बंटी हुई है.

पश्चिम बंगाल में फिल्म को स्क्रीन न मिलने की वजह से विवाद

पहले दिन फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 21.24% रही, जिसमें चेन्नई में 57.5% के साथ सबसे ज्यादा दर्शक देखे गए. बेंगलुरु में 37.3%, लखनऊ में 28% और हैदराबाद में 22% ऑक्यूपेंसी रही. हालांकि मुंबई और दिल्ली-एनसीआर जैसे बड़े शहरों में ऑक्यूपेंसी केवल 18.3% और 21% रही. पश्चिम बंगाल में फिल्म को स्क्रीन न मिलने की वजह से विवाद भी हुआ.

विवेक अग्निहोत्री की फिल्में हमेशा से सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर आधारित रही हैं, और 'द बंगाल फाइल्स' भी इसी तरह की कहानी लेकर आई है. फिल्म की कहानी दर्शकों को गहरे सोच में डालने वाली है. समीक्षकों ने फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय की तारीफ की है, जिसके चलते आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन में उछाल की उम्मीद की जा रही है.