menu-icon
India Daily

Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: टाइगर श्रॉफ की फिल्म की धमाकेदार शुरुआत? पहले दिन कैसा रहा ‘बागी 4’ का बॉक्स ऑफिस पर हाल

Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: टाइगर श्रॉफ की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, फिल्म को हॉलीवुड हॉरर मूवी ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ से कड़ी टक्कर मिली, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ शुरुआत की है. अब सबकी निगाहें ‘बागी 4’ के वीकेंड कलेक्शन पर टिकी हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Baaghi 4 Box Office Collection Day 1
Courtesy: Social Media

Baaghi 4 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘बागी 4’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स की बड़ी उम्मीदों के बीच आई यह फिल्म अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर औसत शुरुआत कर पाई. ट्रेड पोर्टल Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, ‘बागी 4’ ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की नेट कमाई दर्ज की. फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 28.32% रही.

फिल्म की रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग ने मजबूत संकेत दिए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्लॉक सीट्स को छोड़कर फिल्म ने 5 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है. ब्लॉक सीट्स जोड़ने पर यह आंकड़ा 7.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. यह हाल के सालों में टाइगर श्रॉफ की किसी भी फिल्म के लिए सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग मानी जा रही है.

बागी 4 की पहले दिन की कमाई

ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक ‘बागी 4’ की पहले दिन की कमाई 12-13 करोड़ रुपये तक हो सकती है. हालांकि, कुछ एक्सपर्ट शुरुआती कमाई 9-11 करोड़ रुपये के दायरे में रहने का अनुमान जता रहे थे. पहले दिन का वास्तविक आंकड़ा अपेक्षाओं और अनुमानों के बीच संतुलित नजर आया.

फिल्म की सबसे बड़ी चुनौती हॉलीवुड हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ रही. जेम्स वान द्वारा निर्मित इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ओपनिंग दी और पहले दिन ही 18 करोड़ रुपये नेट और 21 करोड़ रुपये ग्रॉस की कमाई कर ली. इस प्रदर्शन के साथ यह भारत में अब तक की सबसे बड़ी हॉलीवुड हॉरर ओपनिंग फिल्म बन गई और ‘बागी 4’ को पीछे छोड़ दिया.

टाइगर श्रॉफ के करियर पर असर

इस ओपनिंग के बावजूद, ‘बागी 4’ टाइगर श्रॉफ के करियर में अहम पड़ाव साबित हो सकती है. फिलहाल टाइगर की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ 21.5 करोड़ रुपये के लाइफटाइम कलेक्शन के साथ टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. ‘बागी 4’ थोड़ी और कमाई के साथ इस सूची में आसानी से जगह बना सकती है.

फिल्म का निर्देशन ए. हर्ष ने किया है. इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज़ कौर संधू, श्रेयस तलपड़े, सौरभ सचदेवा, उपेंद्र लिमये और शीबा आकाशदीप साबिर जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.