menu-icon
India Daily

'धुरंधर' के आगे भी खूब गर्दा उड़ा रही धनुष की 'तेरे इश्क में', बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म

धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क में' ने सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा कर लिया है. आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों पर छा गई. गुरुवार को फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ इसके सात दिनों की टोटल नेट कलेक्शन 83.60 करोड़ रुपये हो गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tere Ishk Mein
Courtesy: x

बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक ड्रामा 'तेरे इश्क में' ने सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा कर लिया है. आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी यह फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों पर छा गई. वीकेंड पर जबरदस्त ओपनिंग के बाद मिड-वीक में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. 

सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार 7वें दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 5.75 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ इसके सात दिनों की टोटल नेट कलेक्शन 83.60 करोड़ रुपये हो गया. वर्ल्डवाइड ग्रॉस तो पहले ही 100 करोड़ के पार पहुंच चुका है, जो धनुष की हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है. फिल्म की शुरुआत 28 नवंबर को धमाकेदार रही.

'धुरंधर' के आगे भी खूब गर्दा उड़ा रही 'तेरे इश्क में'

पहले दिन 16 करोड़, दूसरे दिन 17 करोड़ और तीसरे दिन 19 करोड़ की रेकॉर्ड कमाई ने वीकेंड को सुपरहिट बना दिया. मंडे पर 8.75 करोड़, ट्यूसडे पर 10.25 करोड़ और बुधवार को 6.75 करोड़ के साथ फिल्म ने मिड-वीक को भी संभाल लिया. गुरुवार की 5.75 करोड़ की फीस कमाई भले ही थोड़ी कम लगे, लेकिन यह नई रिलीज रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के आने से पहले की तैयारी है, जो 5 दिसंबर से थिएटर्स में धमाल मचाने को तैयार है.

बनी साल की तीसरी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म

'तेरे इश्क में' एक टॉक्सिक लव स्टोरी है, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स शंकर (धनुष) और मुक्ति (कृति सेनन) के इर्द-गिर्द घूमती है. कॉलेज लव से शुरू होकर क्लास डिफरेंस, ब्रेकअप, यूपीएससी स्ट्रगल और रीयूनियन तक की यह जर्नी इमोशनल रोलरकोस्टर है. आनंद एल. राय ने 'रांझणा' स्टाइल में इसे बुना है, जहां धनुष का इंटेंस एक्टिंग और कृति का फ्रेश अवतार चमक रहा है. 

वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन हुआ इतना

ओवरसीज में 8 करोड़ से ज्यादा की ग्रॉसिंग के साथ वर्ल्डवाइड टोटल 101.15 करोड़ हो गया. यह धनुष की पहली 100 करोड़ वाली बॉलीवुड फिल्म है, जो 'विक्रम वेदा' (78.9 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी है. बजट 85 करोड़ का होने के बावजूद फिल्म प्रॉफिटेबल ट्रैक पर है. अब सवाल यह है कि 'धुरंधर' की रिलीज के बाद 'तेरे इश्क में' कितना होल्ड कर पाएगी? एक्सपर्ट्स का मानना है कि पॉजिटिव रिव्यूज की वजह से वीक 2 में 20-25 करोड़ और जुड़ सकते हैं.