menu-icon
India Daily

पैर फिसलने की वजह से अनुपम खेर की मां को लगी चोट, आंख और नाक के पास आई सूजन, जानें अब कैसी है हालत; Video

अनुपम खेर की मां दुलारी खेर को घर में अचानक चोट लग गई. पैर फिसलने की वजह से उनकी दाहिनी आंख के ऊपर और नाक के पास गहरी सूजन आ गई है. अनुपम दिल्ली से लौटते ही जैसे ही भाई राजू खेर के घर पहुंचे, मां की यह हालत देखकर हैरान रह गए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Anupam Kher mother
Courtesy: x

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर की मां दुलारी खेर को घर में अचानक चोट लग गई. पैर फिसलने की वजह से उनकी दाहिनी आंख के ऊपर और नाक के पास गहरी सूजन आ गई है. अनुपम दिल्ली से लौटते ही जैसे ही भाई राजू खेर के घर पहुंचे, मां की यह हालत देखकर हैरान रह गए. दरअसल परिवार वाले उनसे यह बात छुपाना चाहते थे ताकि वे परेशान न हों, लेकिन अनुपम ने खुद सब देख लिया.

बुधवार देर रात अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें दुलारी खुद अपनी चोट की कहानी सुना रही हैं. मां ने हंसते-हंसते बताया, 'बारिश हो रही थी ना, इसलिए पैर फिसल गया. आंख पर चोट लगी, वरना तो सिर पर लगती. भगवान ने बचा लिया.' तभी पीछे से राजू खेर मजाक में बोल पड़े, 'अरे मां जी, वहां तो बारिश हुई ही नहीं थी.' यह सुनकर पूरा परिवार हंस पड़ा. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम ने भी हल्के अंदाज में मां को टोका, 'आप लंबी सलवार और छोटी-छोटी चप्पलें क्यों पहनती हैं? अब तो बड़ी चप्पलें पहनिए.' वीडियो में दुलारी की आंख पर नीला-काला निशान साफ दिख रहा है. हालांकि वे दर्द के बावजूद मुस्कुराते हुए कहती हैं, 'कोई बात नहीं, मैं बिल्कुल ठीक हूं.' अनुपम ने कैप्शन में लिखा – 'मां को अच्छी-खासी चोट लगी है. सब मुझसे छुपा रहे थे, लेकिन मैं अचानक राजू के घर पहुंच गया और देख लिया. मां हमेशा की तरह हिम्मत दिखा रही हैं. आप सब दुआ कीजिए कि जल्दी ठीक हो जाएं. जय माता दी.'

वीडियो देखने के बाद फैंस को हुई चिंता

इस वीडियो को देखते ही फैंस और सेलेब्रिटीज़ की बाढ़ सी आ गई. नेहा धूपिया, अनुशका शर्मा, सोनाली बेंद्रे, बोमन ईरानी, अर्जुन रामपाल, एकता कपूर समेत हजारों लोगों ने कमेंट सेक्शन में गेट वेल सून मैसेज लिखे. एक फैन ने लिखा, 'दुलारी मांजी की हिम्मत और सलाम करने लायक है.' वहीं एक अन्य ने कहा, 'अनुपम सर, मां के साथ यह प्यार और नोंक-झोंक देखकर दिल खुश हो गया.' 

अनुपम खेर अक्सर अपनी मां दुलारी, भाई राजू और भाभी रीमा के साथ मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. लॉकडाउन के दौरान तो उनके घर के ये वीडियो वायरल होने लगे थे. इस बार भी दर्द के बीच परिवार का यही बेफिक्र अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. डॉक्टरों ने दुलारी को कुछ दिन आराम और दवा दी है, लेकिन उनकी स्पिरिट को देखकर लगता है कि वे बहुत जल्दी पूरी तरह फिट हो जाएंगी.