महल से कम नहीं है आलिया-रणबीर का नया आशियाना, देखें तस्वीरें


Babli Rautela
2025/12/05 11:53:45 IST

राहा का तीसरा बर्थडे

    आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर नवंबर महीने की खूबसूरत यादें शेयर कीं, जिनमें सबसे खास थीं बेटी राहा कपूर की तीसरी सालगिरह की तस्वीरें.

Credit: Instagram

नए घर में पहली पूजा

    बांद्रा के नए आशियाने में हुई गृह-प्रवेश पूजा की तस्वीरों ने फैंस को रोमांचित कर दिया. रणबीर कपूर और राहा पूजा में शामिल हुए, जबकि आलिया ने ये प्यारे पल कैमरे में कैद किए.

Credit: Instagram

सास नीतू कपूर

    पोस्ट में नीतू कपूर के साथ कई दिल छू लेने वाली तस्वीरें हैं, जो सास-बहू के प्यार को दिखाती हैं. दोनों का बॉन्ड फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

Credit: Instagram

शाहीन भट्ट का बर्थडे

    आलिया ने बहन शाहीन के जन्मदिन का एक प्यारा सा फोटो भी शेयर किया. दोनों बहनों का ये केयरफ्री अंदाज देखकर फैंस मुस्कुरा उठे.

Credit: Instagram

सोनी राजदान के साथ फोटो

    एक तस्वीर में आलिया अपनी मां सोनी राजदान के साथ पोज देती दिखीं, जबकि महेश भट्ट ने ये खूबसूरत लम्हा कैप्चर किया. फैमिली की ये तस्वीर दिल जीत रही है.

Credit: Instagram

रणबीर कपूर के साथ कैंडिड्स

    कई फोटोज में रणबीर पूजा करते दिखाई दिए, दो फोटो कैंडिड्स है.

Credit: Instagram

आलिया की ये रैंडम फोटो

    इस फोटो में आलिया बेहद खुबसूपरत लग रही हैं और हाथ जोड़ कर पूजा करती दिख रही हैं.

Credit: Instagram

घर के अंदर की झलक

    इस फोटो में आलिया भट्ट ने अपने नए घर के अंदर की झलकियों को साझा किया है.

Credit: Instagram

रणबीर कपूर की फोटो

    इस फोटो में रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की तस्वीर के आगे हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं.

Credit: Instagram
More Stories