महल से कम नहीं है आलिया-रणबीर का नया आशियाना, देखें तस्वीरें


Babli Rautela
05 Dec 2025

राहा का तीसरा बर्थडे

    आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर नवंबर महीने की खूबसूरत यादें शेयर कीं, जिनमें सबसे खास थीं बेटी राहा कपूर की तीसरी सालगिरह की तस्वीरें.

नए घर में पहली पूजा

    बांद्रा के नए आशियाने में हुई गृह-प्रवेश पूजा की तस्वीरों ने फैंस को रोमांचित कर दिया. रणबीर कपूर और राहा पूजा में शामिल हुए, जबकि आलिया ने ये प्यारे पल कैमरे में कैद किए.

सास नीतू कपूर

    पोस्ट में नीतू कपूर के साथ कई दिल छू लेने वाली तस्वीरें हैं, जो सास-बहू के प्यार को दिखाती हैं. दोनों का बॉन्ड फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

शाहीन भट्ट का बर्थडे

    आलिया ने बहन शाहीन के जन्मदिन का एक प्यारा सा फोटो भी शेयर किया. दोनों बहनों का ये केयरफ्री अंदाज देखकर फैंस मुस्कुरा उठे.

सोनी राजदान के साथ फोटो

    एक तस्वीर में आलिया अपनी मां सोनी राजदान के साथ पोज देती दिखीं, जबकि महेश भट्ट ने ये खूबसूरत लम्हा कैप्चर किया. फैमिली की ये तस्वीर दिल जीत रही है.

रणबीर कपूर के साथ कैंडिड्स

    कई फोटोज में रणबीर पूजा करते दिखाई दिए, दो फोटो कैंडिड्स है.

आलिया की ये रैंडम फोटो

    इस फोटो में आलिया बेहद खुबसूपरत लग रही हैं और हाथ जोड़ कर पूजा करती दिख रही हैं.

घर के अंदर की झलक

    इस फोटो में आलिया भट्ट ने अपने नए घर के अंदर की झलकियों को साझा किया है.

रणबीर कपूर की फोटो

    इस फोटो में रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर की तस्वीर के आगे हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं.

More Stories