मुंबई: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज पचास साल की हो गई हैं. 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में जन्मी सुष्मिता अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. मिस यूनिवर्स बनने से लेकर ओटीटी पर हिट सीरीज देने तक उनकी जिंदगी कई उतार चढ़ावों से भरी रही है. लेकिन उनकी सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली बात यह है कि वह तीन बार शादी के करीब पहुंचीं, फिर भी कभी दुल्हन नहीं बनीं.
सुष्मिता सेन ने एक इंटरव्यू में पहली बार इस बात का खुलासा किया था कि क्यों उनकी शादी कभी नहीं हो सकी. उन्होंने साफ कहा था कि उनकी बेटियां अलीशा और रेने शादी न करने की वजह नहीं हैं.
सुष्मिता ने कहा था कि मेरा मानना है कि शादी में जिम्मेदारियां बांटने वाला व्यक्ति ऐसा होना चाहिए जो कोशिश करे और साथ चले. लेकिन मैं नहीं चाहती कि कोई मुझे मेरी जिम्मेदारियों से दूर जाने के लिए कहे. सुष्मिता ने आगे कहा था कि मैं तीन बार शादी के बिल्कुल करीब पहुंची थी, लेकिन किसी तरह भगवान ने मुझे बचा लिया. मेरा मानना है कि भगवान ने मुझे इसलिए रोका क्योंकि वे मेरी दोनों बेटियों की भी रक्षा कर रहे थे. इस बयान ने हर किसी को हैरान कर दिया और एक बार फिर उनकी निजी जिंदगी चर्चा में आ गई.
सुष्मिता सेन का नाम अब तक कई स्टार्स और पब्लिक फिगर्स के साथ जुड़ चुका है. रिपोर्ट्स के अनुसार वह ग्यारह बार रिलेशनशिप में रहीं और हर बार उनका रिश्ता टूट गया. उनका एक अफेयर पाकिस्तान के एक क्रिकेटर के साथ भी चर्चा में रहा था. बावजूद इसके उन्होंने कभी अपनी बेटियों और अपने फैसलों से समझौता नहीं किया. दो बेटियों को अकेले गोद लेकर पालने का साहस उन्होंने उस दौर में दिखाया जब इंडस्ट्री में ऐसा करना बहुत बड़ी बात मानी जाती थी.
सुष्मिता सेन का सबसे चर्चा में रहने वाला रिश्ता रोहमन शॉल के साथ रहा. दोनों कई सालों तक साथ रहे और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते थे. हालांकि कुछ समय पहले दोनों ने अपने ब्रेकअप का ऐलान किया. इसके बावजूद दोनों ने अपनी दोस्ती को बरकरार रखा है. उन्हें अक्सर इवेंट्स और वेकेशन पर एक साथ देखा जाता है. हालांकि दोनों इसे सिर्फ दोस्ती बताते हैं, लेकिन फैंस अब भी अनुमान लगाते रहते हैं कि क्या दोनों फिर से एक दूसरे के करीब आ सकते हैं.
सुष्मिता सेन ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म दस्तक से की थी. इसके बाद उन्होंने आंखें, फिजा, मैं हूं ना, बेवफा और मैंने प्यार क्यों किया जैसी फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं. उनकी एक्टिंग ने हमेशा दर्शकों का ध्यान खींचा और उन्हें एक अलग पहचान दिलाई.