menu-icon
India Daily

धनुष के मैनेजर पर तमिल एक्ट्रेस मान्या आनंद का गंभीर आरोप, कास्टिंग काउच की कोशिश की

अभिनेत्री ने साफ बताया कि उन्होंने इस अनैतिक प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया. इसके बावजूद श्रेयस ने कई बार उनसे संपर्क करने की कोशिश की और यहां तक कि वंडरबार फिल्म्स का लोकेशन और फिल्म की स्क्रिप्ट भी भेज दी.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Manya Anand
Courtesy: Photo-Social Media

चेन्नई: तमिल टेलीविजन की जानी-मानी अभिनेत्री मान्या आनंद ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. लोकप्रिय चैनल सिनेुलगम को दिए इंटरव्यू में मान्या ने सुपरस्टार धनुष के मैनेजर श्रेयस पर कास्टिंग काउच का गंभीर आरोप लगाया है.

मान्या के अनुसार, श्रेयस ने उन्हें फोन करके धनुष की प्रोडक्शन कंपनी वंडरबार फिल्म्स की नई फिल्म के लिए संपर्क किया. बातचीत के दौरान श्रेयस ने कहा, “यहां कमिटमेंट (एडजस्टमेंट) चाहिए.” मान्या ने तुरंत पूछा, “कैसा कमिटमेंट? मुझे कमिटमेंट क्यों देना पड़ेगा?” इसके जवाब में श्रेयस ने कथित तौर पर कहा, “धनुष सर के लिए भी आप कमिटमेंट नहीं करेंगी?”

अभिनेत्री ने साफ बताया कि उन्होंने इस अनैतिक प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया. इसके बावजूद श्रेयस ने कई बार उनसे संपर्क करने की कोशिश की और यहां तक कि वंडरबार फिल्म्स का लोकेशन और फिल्म की स्क्रिप्ट भी भेज दी. मान्या ने बताया कि उन्होंने स्क्रिप्ट तक नहीं पढ़ी और उस प्रोजेक्ट में काम करने की कोई इच्छा नहीं थी.

मान्या आनंद छोटे पर्दे पर कई धारावाहिकों में अहम किरदार निभा चुकी हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं. उनका यह खुलासा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स उनकी हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग धनुष से इस मामले में सफाई मांग रहे हैं.

धनुष या उनकी टीम की तरफ नहीं आया कोई बयान

फिलहाल धनुष या उनकी टीम की तरफ से इस आरोप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. तमिल फिल्म इंडस्ट्री में पहले भी कास्टिंग काउच के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन किसी बड़े सुपरस्टार के मैनेजर पर इस तरह का सीधा आरोप दुर्लभ है.

मान्या ने इंटरव्यू के अंत में कहा, “मैं चुप नहीं रहूंगी. जो गलत है, उसके खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है.” इस बेबाक बयान के बाद दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक नई बहस शुरू हो गई है. देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है.

कौन हैं मान्या आनंद?

मान्या आनंद को तमिल टेलीविजन में उनके काम, खासकर लोकप्रिय धारावाहिक वनथाई पोला में उनके किरदार के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने मंच का इस्तेमाल उद्योग जगत में व्याप्त दुर्व्यवहारों के बारे में खुलकर बोलने और अभिनेताओं, खासकर युवा महिलाओं, के सामने करियर के अवसरों को तलाशते समय आने वाली चुनौतियों को उजागर करने के लिए किया है. अपने अनुभव साझा करके, मान्या ऐसी हिंसक प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मनोरंजन उद्योग में व्यवस्थागत बदलाव को प्रोत्साहित करने की उम्मीद करती हैं.