नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल हाल ही में अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं. 7 नवंबर को बेटे के जन्म की जानकारी देते ही यह स्टार कपल सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गया.
दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने नन्हे मेहमान के आगमन की पुष्टि की थी, लेकिन बच्चे की तस्वीर या नाम अब तक सार्वजनिक नहीं किया है. इसके बावजूद, इंटरनेट पर कई कथित तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि ये नवजात की पहली झलक हैं.
वायरल तस्वीरों में विक्की कथित तौर पर एक बच्चे को गोद में लिए दिख रहे हैं, जबकि एक अन्य फोटो में कैटरीना को अपनी सास के साथ बच्चे के साथ पोज करते दिखाया गया है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इन्हें असली मानकर शेयर भी किया, लेकिन बाद में स्पष्ट हो गया कि ये सभी तस्वीरें AI द्वारा बनाई गई हैं.
तस्वीरों की बारीकी से जांच करने पर इनमें कई गड़बड़ियां सामने आईं चेहरों के फीचर्स अप्राकृतिक दिखाई दे रहे थे, पृष्ठभूमि असंगत थी और कई डिटेल्स तकनीकी रूप से गलत थे. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने भी खुलकर बताया कि यह जोड़ा ने ऐसी कोई फोटो शेयर नहीं की है और वायरल तस्वीरें नकली हैं.
फिलहाल, कैटरीना और विक्की ने अपने बेटे की कोई आधिकारिक तस्वीर जारी नहीं की है. दोनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा सावधानी बरतते आए हैं, वहीं यह भी साफ नहीं है कि वे निकट भविष्य में बच्चे का चेहरा दिखाने की योजना बना रहे हैं या नहीं.
कैटरीना को 14 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. उस दौरान उनकी कार के वीडियो सामने आए, लेकिन अभिनेत्री खुद उनमें दिखाई नहीं दीं, जिससे फैंस के बीच जिज्ञासा और बढ़ गई.
7 नवंबर को कपल की ओर से जारी आधिकारिक पोस्ट में एक टेडी बियर के साथ पालने का चित्र था, जो उनके माता-पिता बनने की खुशी का प्रतीक था. यह पोस्ट देखते ही फैंस और बॉलीवुड हस्तियों की ओर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया.
याद दिला दें कि सितंबर में कैटरीना और विक्की ने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर अपनी गर्भावस्था की पुष्टि की थी. सफेद कपड़ों में ली गई इस फोटो में विक्की प्यार से कैटरीना के बेबी बंप को थामे हुए दिखाई दे रहे थे.
दिसंबर 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शाही अंदाज में शादी करने वाले इस कपल ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी को सुर्खियों से दूर रखा है. ऐसे में फैंस को अब भी बच्चे की पहली आधिकारिक तस्वीर का इंतजार है.