menu-icon
India Daily

लखीमपुर खीरी में टेंपो और बस की हुई जोरदार टक्कर, नेपाली महिला की मौत; 15 घायल

लखीमपुर खीरी में रंजीत नगर पुल पर टेंपो ट्रैवलर और प्राइवेट बस की आमने सामने टक्कर में एक नेपाली महिला की मौत हो गई और 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Road Accident India daily
Courtesy: Pinterest

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक नेपाली महिला की मौत हो गई और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा ईसानगर थाना क्षेत्र में स्थित रंजीत नगर पुल पर हुआ. एक टेंपो ट्रैवलर जो नेपाल से दिल्ली की ओर जा रहा था, उसकी टक्कर मनौना धाम से लौट रही एक प्राइवेट बस से आमने सामने हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि नेपाली महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

टेंपो ट्रैवलर में सवार सभी यात्री नेपाल के रहने वाले बताए गए हैं. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल भेजा. पुलिस के अनुसार सभी 15 गंभीर घायल यात्री उसी टेंपो ट्रैवलर में सवार थे. जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है और अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

कैसे हुआ हादसा?

धौरहरा के सर्किल ऑफिसर शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा दोनों वाहनों के आमने सामने टकराने से हुआ. उन्होंने बताया कि टेंपो ट्रैवलर बहराइच की ओर से आ रहा था जबकि बस लखीमपुर की ओर जा रही थी. अधिकारियों ने कहा कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. 

कैसी है वहां की स्थिति?

मौके पर जाम भी लग गया था जिसे थोड़ी देर बाद साफ कर दिया गया और यातायात सामान्य कर दिया गया. हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों को लगा कि दो बड़े वाहन जोर से भिड़ गए हैं. हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस द्वारा सड़क किनारे हटाया गया. 

क्या थी हादसे की वजह?

अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और यह देखा जाएगा कि क्या किसी वाहन ने तेज गति या गलत दिशा में चलने के कारण नियमों का उल्लंघन किया था. फिलहाल प्रशासन घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और मृतक महिला के परिजनों को सूचित किया गया.