menu-icon
India Daily

6 सालों से हिट के लिए तरस रही है ये एक्ट्रेस, कपूर खानदान के लाडले ने तोड़ा था दिल, अब किसे कर रही हैं डेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने बचपन से गाने और अभिनय की दुनिया में कदम रखा है. रियलिटी शो से सफर शुरू करने वाली तारा आज बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आइए जानते हैं एक्ट्रेस के कुछ अनसुने किस्से.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Tara Sutaria Birthday -India Daily
Courtesy: Instagram (Tara Sutaria)

मुंबई: हिंदी सिनेमा की दुनिया में कुछ ही ऐसी एक्ट्रेस हैं जो मल्टी टैलेंट की मालिक होती हैं. इन्हीं में से एक नाम तारा सुतारिया है. तारा  सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं हैं. वे सिंगिंग, डांस, कुकिंग और स्कैचिंग में भी माहिर हैं. आज 19 नवंबर को तारा अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके जीवन के उन पहलुओं पर नजर डालते हैं जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं.

तारा सुतारिया ने सिर्फ सात साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. बचपन से ही उन्हें संगीत में गहरी दिलचस्पी थी और वे कई अंतरराष्ट्रीय ओपेरा और प्रतियोगिताओं का हिस्सा रहीं. अगर वह एक्ट्रेस नहीं बनतीं तो निश्चित रूप से आगे चलकर एक प्रोफेशनल सिंगर या शेफ बनतीं.

किन फिल्मों में तारा सुतारिया ने दी अपनी आवाज

कम ही लोगों को पता है कि तारा ने एक्टिंग से पहले सिंगिंग में ही अपना करियर बनाने का मन बनाया था. उन्होंने फिल्म गुजरिश और एक विलेन में शामत जैसे गानों को अपनी आवाज दी है. अमेरिकी गायिका व्हिटनी हाउस्टन से प्रेरित होकर उन्होंने बॉलीवुड में सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया. तारा हमेशा से मानती रही हैं कि सिंगिंग उनकी पहली पसंद है और एक्टिंग उनकी दूसरी पहचान.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)

टीवी से शुरू किया सफर

एक्टिंग में करियर बनाने की शुरुआत भी तारा ने छोटी उम्र में की है. उन्होंने अमेरिकी सिटकॉम द सूट लाइफ ऑफ जैक एंड कोडी के हिंदी वर्जन द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर से साल 2012 में बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वे 2013 में आए टीवी शो ओए जस्सी में नजर आईं और अपने अभिनय कौशल से इंडस्ट्री का ध्यान खींचा.

कुछ साल टीवी में काम करने के बाद तारा ने बड़े पर्दे की ओर रुख किया और 2019 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. फिल्म में उनके काम को दर्शकों ने पसंद किया और वे रातों रात चर्चा का हिस्सा बन गईं. इसके बाद तारा मरजावां, तड़प, हीरोपंती 2 और एक था विलेन रिटर्न्स जैसी फिल्मों में नजर आईं. हाल ही में उन्हें ओटीटी फिल्म अपूर्वा में देखा गया. 

पर्सनल लाइफ में आया बड़ा मोड़

तारा की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने अदार जैन को काफी समय तक डेट किया. दोनों की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती थी. लेकिन कुछ समय बाद उनका रिश्ता खत्म हो गया और अदार जैन ने आलेखा आडवाणी के साथ शादी कर ली. खास बात यह है कि आलेखा पहले तारा की बहुत करीबी दोस्त हुआ करती थीं.

इस वजह से तारा की निजी जिंदगी खूब चर्चा में रही. हालांकि अब तारा का नाम एक्टर वीर पहाड़िया के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को बीते महीने वेकेशन पर एक साथ देखा गया था और तभी से दोनों के रिश्ते की चर्चा तेज हो गई है.