menu-icon
India Daily

SSKTK Box Office Day 11: 'परम सुंदरी' को पछाड़ने से इंचभर दूर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 11वें दिन कर डाला शानदार कलेक्शन

SSKTK Box Office Day 11: बॉलीवुड की लेटेस्ट रोमांटिक कॉमेडी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' थिएटर्स में धीमी शुरुआत के बाद भी दर्शकों का दिल जीतने में लगी हुई है. वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी वाली यह फिल्म, जो शशांक खेतान के निर्देशन में बनी है, ने रिलीज के पहले हफ्ते में कुछ उतार-चढ़ाव देखे. लेकिन दूसरे वीकेंड पर इसने शानदार उछाल मारा है.

antima
Edited By: Antima Pal
SSKTK Box Office Day 11: 'परम सुंदरी' को पछाड़ने से इंचभर दूर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', 11वें दिन कर डाला शानदार कलेक्शन
Courtesy: social media

SSKTK Box Office Day 11: बॉलीवुड की लेटेस्ट रोमांटिक कॉमेडी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' थिएटर्स में धीमी शुरुआत के बाद भी दर्शकों का दिल जीतने में लगी हुई है. वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी वाली यह फिल्म, जो शशांक खेतान के निर्देशन में बनी है, ने रिलीज के पहले हफ्ते में कुछ उतार-चढ़ाव देखे. लेकिन दूसरे वीकेंड पर इसने शानदार उछाल मारा है. खासकर दूसरे संडे को दर्शकों की भीड़ ने फिल्म को मजबूत बूस्ट दिया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 11वें दिन यानी दूसरे संडे को अच्छी कमाई दर्ज की. पहले दिन 9.25 करोड़ से शुरूआत करने वाली यह मूवी अब तक कुल 49.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है. वीकेंड के असर से शनिवार और संडे दोनों दिन कलेक्शन में तेजी आई. पहले हफ्ते के अंत तक यह 36.25 करोड़ पर पहुंची थी, लेकिन वीकेंड ने इसे नई ऊंचाई दी. यह आंकड़ा बताता है कि फैमिली ऑडियंस इसकी सरल और मजेदार कहानी को पसंद कर रही है.

'परम सुंदरी' को पछाड़ने से इंचभर दूर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'

फिल्म को रिलीज के समय 'कांतारा चैप्टर 1' जैसी पावरहाउस मूवी से टक्कर मिली, जिसने शुरुआत में ज्यादा स्क्रीन्स हथिया लीं. कांतारा की तूफानी रफ्तार के आगे 'सनी...' थोड़ी पीछे रह गई. लेकिन कछुए की चाल वाली रणनीति से यह फिल्म अब स्थिर हो रही है. बजट करीब 80 करोड़ बताए जा रहे हैं, जिसमें प्रोडक्शन और मार्केटिंग का खर्च शामिल है. अभी लागत वसूलने के लिए करीब 30 करोड़ और चाहिए. अगर दूसरा हफ्ता भी ठीक रहा, तो यह प्रॉफिटेबल हो सकती है.

11वें दिन कर डाला शानदार कलेक्शन

कहानी की बात करें तो 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' एक देसी लड़के सनी (वरुण धवन) की है, जो आधुनिक दुनिया में अपनी परंपरागत जड़ों को जोड़ने की कोशिश करता है. जान्हवी कपूर ने तुलसी का किरदार निभाया है, जो मासूमियत और स्ट्रॉन्ग वुमन की मिसाल है. सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ के सपोर्टिंग रोल्स ने कॉमेडी का तड़का लगाया है.

फिल्म में रोमांस, हंसी-मजाक और थोड़ा सा सोशल मैसेज

धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें रोमांस, हंसी-मजाक और थोड़ा सा सोशल मैसेज है. वरुण का एनर्जेटिक डांस और जान्हवी की ग्रेसफुल एक्टिंग क्रिटिक्स को भी भा रही है. दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर मिली-जुली हैं. कुछ को स्क्रिप्ट में फॉर्मूला फील हो रहा है, तो कई इसे लाइट-हार्टेड फन कॉल कर रहे हैं. खासकर छोटे शहरों में इसका रिस्पॉन्स बेहतर है. अगर आने वाले दिनों में रिव्यूज और वर्ड ऑफ माउथ ने साथ दिया, तो यह 100 करोड़ क्लब की दहलीज पर पहुंच सकती है.