menu-icon
India Daily

Diwali Party: 26 साल बाद 'सोल्जर' का धमाकेदार रीयूनियन! बॉबी देओल और प्रीति जिंटा ने दिवाली पार्टी में लगाए चार चांद

Diwali Party: मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में जब बॉबी देओल और प्रीति जिंटा सालों बाद साथ नजर आए, तो सोशल मीडिया पर पुरानी यादों की लहर दौड़ गई. ‘सोल्जर’ जोड़ी का ये प्यारा रीयूनियन देख फैन्स भावुक हो गए और फिल्ममेकर्स से दोनों को फिर साथ कास्ट करने की मांग करने लगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bobby Deol and Preity Zinta
Courtesy: Instagram

Diwali Party: बॉलीवुड के सबसे ग्लैमरस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी इस बार कई सितारों की मौजूदगी से जगमगा उठी. लेकिन जिस पल ने सबका दिल जीत लिया, वह था बॉबी देओल और प्रीति जिंटा का सालों बाद एक-दूसरे से मिलना. 90 के दशक की यह हिट जोड़ी जैसे ही पार्टी में आमने-सामने आई, दोनों ने बेहद गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया. उस पल को कैमरे में कैद होते देर न लगी और सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.

जैसे ही प्रीति जिंटा और बॉबी देओल की नजरें मिलीं, दोनों ने मुस्कुराते हुए एक-दूसरे को गले लगाया. यह नजारा देखने वालों के लिए किसी पुरानी फिल्म के भावुक सीन से कम नहीं था. प्रीति सफेद अनारकली सेट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि बॉबी जरदोजी के काम वाले मैरून वेलवेट कुर्ते में शाही अंदाज में नजर आए. बॉबी की पत्नी तानिया देओल भी इस मौके पर मौजूद थीं और सुनहरी सीक्विन साड़ी में बेहद आकर्षक लग रही थीं. 

वायरल वीडिया पर फैंस का रिएक्शन

जैसे ही दोनों की तस्वीरें और वीडियो सामने आए, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई प्रीति से नफरत कर सकता है, वह बहुत प्यारी हैं.' दूसरे फैन ने कमेंट किया, '@rameshtaurani कृपया @iambobbydeol और @realpz को सोल्जर 2 में वापस लाओ, हम उन्हें फिर साथ देखना चाहते हैं.' 

दरअसल, यह जोड़ी 1998 की सुपरहिट फिल्म ‘सोल्जर’ से मशहूर हुई थी, जो उस साल की दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी, कुछ कुछ होता है के बाद. फिल्म के गीत, 'सोल्जर सोल्जर' और 'मेरे दिल जिगर से गुजरी है,'आज भी दर्शकों की यादों में ताजा हैं.

सोल्जर से झूम बराबर झूम तक

‘सोल्जर’ की भारी सफलता के बाद, बॉबी देओल और प्रीति जिंटा ने साथ में कई और फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘झूम बराबर झूम’ (2007) और ‘हीरोज’ (2008) शामिल हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को उस दौर के सबसे लोकप्रिय पेयर्स में गिना जाता था. हालांकि बीते कुछ सालों में दोनों अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहे, लेकिन मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में हुई यह मुलाकात मानो पुरानी दोस्ती की गर्माहट को फिर से ताजा कर गई.

जहां तक फिल्मों की बात है, प्रीति जिंटा जल्द ही आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘लाहौर 1947’ से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ सनी देओल अहम किरदार में दिखाई दिए थे, जिससे देओल परिवार के साथ उनका एक और दिलचस्प कनेक्शन जुड़ गया है. वहीं, बॉबी देओल अपने हालिया शानदार प्रदर्शनों के बाद फिर चर्चा में हैं. उन्हें आखिरी बार आर्यन खान की डायरेक्टोरियल पहली सिरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में देखा गया, जहां उनके तीव्र किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया.