menu-icon
India Daily

Kantara Chapter 1 Collection Day 11: 'एनिमल', 'पठान' और 'जवान' के रिकॉर्ड भी खतरे में! वीकेंड पर 400 करोड़ी बनी 'कांतारा चैप्टर 1'

Kantara Chapter 1 Collection Day 11: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: ए लेजेंड - चैप्टर 1' ने रिलीज के महज 11 दिनों में भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. दशहरा पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस कन्नड़ फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा दिया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kantara Chapter 1 Collection Day 11
Courtesy: social media

Kantara Chapter 1 Collection Day 11: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: ए लेजेंड - चैप्टर 1' ने रिलीज के महज 11 दिनों में भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. दशहरा पर 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस कन्नड़ फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा दिया. सैकनिल्क के अनुमान के मुताबिक 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को फिल्म ने करीब 22.47 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ कुल कलेक्शन 437.65 करोड़ हो गया. 

दुनियाभर में तो यह 590 करोड़ के पार पहुंच चुकी है और जल्द ही 600 करोड़ का जादुई आंकड़ा छूने वाली है. यह फिल्म 2022 की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' का प्रीक्वल है, जिसमें ऋषभ शेट्टी ने एक बार फिर डायरेक्टर, राइटर और लीड एक्टर की हैट्रिक लगाई है. कहानी कर्नाटक के घने जंगलों और लोककथाओं से प्रेरित है, जहां एक ट्राइबल योद्धा की जंग राजपरिवार से होती है. गुलशन देवय्या, रुक्मिणी वासंथ, जयराम जैसे सितारे भी फिल्म को मजबूती देते हैं. एजेनीश लोकनाथ का म्यूजिक और विजुअल इफेक्ट्स ने तो कमाल कर दिया.

 'एनिमल', 'पठान' और 'जवान' के रिकॉर्ड भी खतरे में!

दर्शक थिएटर्स में 'कोलाटम' सीन पर खड़े होकर तालियां बजा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं, 'यह सिर्फ फिल्म नहीं, एक सांस्कृतिक उत्सव है!' अब बात रिकॉर्ड्स की 'कांतारा चैप्टर 1' ने कन्नड़ सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाने वाली कन्नड़ फिल्म बन चुकी है, जो 'सु फ्रॉम सो' (92 करोड़) को पीछे छोड़ चुकी. 'केजीएफ चैप्टर 2' (भारत में 1000 करोड़ ग्रॉस) के रिकॉर्ड को तोड़ने की दौड़ में भी लगी है.

वीकेंड पर 400 करोड़ी बनी 'कांतारा चैप्टर 1'

पिछले सालों के दिग्गजों से तुलना करें तो 'एनिमल' (रणबीर कपूर) ने भारत में 553.87 करोड़ नेट कमाए थे, 'पठान' (शाहरुख खान) ने 543.09 करोड़ और 'जवान' ने 640.25 करोड़। 'कांतारा चैप्टर 1' अभी पीछे है, लेकिन रोजाना 20-30 करोड़ की कमाई से लग रहा है कि ये रिकॉर्ड टूट सकते हैं. खासकर वीकेंड पर छुट्टियों का फायदा मिल रहा. बता दें ये आंकड़े अनुमानित हैं, फाइनल फिगर्स में बदलाव संभव है. फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ था, जो पहले पार्ट के 15 करोड़ से कहीं ज्यादा है. लेकिन कमाई देखकर लगता है, प्रोड्यूसर्स होमबेल फिल्म्स ने सही दांव खेला है.