menu-icon
India Daily

SSKTK Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी', पहले दिन कर ली इतने करोड़ की कमाई

बॉलीवुड की दुनिया में आज एक नई रोमांटिक कॉमेडी ने धमाल मचा दिया है. वरुण धवन और जान्हवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत लिया. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में नेट कलेक्शन के हिसाब से 9.25 करोड़ रुपये कमाए, जो एक मजबूत शुरुआत का संकेत देता है.

antima
Edited By: Antima Pal
SSKTK Box Office Collection Day 1
Courtesy: social media

SSKTK Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड की दुनिया में आज एक नई रोमांटिक कॉमेडी ने धमाल मचा दिया है. वरुण धवन और जान्हवी कपूर की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने रिलीज के पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत लिया. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में नेट कलेक्शन के हिसाब से 9.25 करोड़ रुपये कमाए, जो एक मजबूत शुरुआत का संकेत देता है. निर्देशक शशांक खेतान की यह धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म फैमिली एंटरटेनर के तौर पर बनी है, जिसमें रोमांस, हंसी-मजाक और इमोशंस का जबरदस्त ड्रामा है.

फिल्म की ओपनिंग डे ऑक्यूपेंसी 34.08% रही, जो सुबह के शोज में 14.77% से शुरू होकर शाम के शोज में 43.65% तक पहुंच गई. दक्षिण भारत में खासा रिस्पॉन्स मिला, जहां चेन्नई में 58% और बैंगलोर में 51% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. दर्शक फिल्म को 'एंटरटेनिंग' बता रहे हैं, खासकर वरुण के संस्कारी अवतार और जान्हवी की चुलबुली तुलसी को पसंद आ रहा है. सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ के सपोर्टिंग रोल्स भी तारीफ बटोर रहे हैं. 

बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'

प्रोमो और ट्रेलर से ही यह फिल्म 'दुल्हनिया' सीरीज की याद दिला रही थी और अब स्क्रीन पर भी वही जादू चल रहा है. हालांकि फिल्म को कड़ी टक्कर मिल रही है ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा: चैप्टर 1' से, जो उसी दिन रिलीज हुई. यह मिथोलॉजिकल ड्रामा सभी भाषाओं में 60 करोड़ रुपये की धांसू ओपनिंग कर चुकी है. कन्नड़ वर्जन ने 20 करोड़ से ज्यादा कमाए, जबकि हिंदी में 19-21 करोड़ का अनुमान है.

पहले दिन कर ली इतने करोड़ की कमाई

'कंतारा' ने 73% से ज्यादा कन्नड़ ऑक्यूपेंसी हासिल की और बुकमायशो पर 10 लाख टिकट बिक गए. 2022 की 'कंतारा' की सक्सेस के बाद यह प्रीक्वल भी हिट साबित हो रही है, जिसमें ऋषभ का एक्शन और फोकलोर का मेल कमाल का है. रुकमिणी वासंथ और गुलशन देवय्या के रोल्स भी चर्चा में हैं. फिर भी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. 2025 की रोमांटिक फिल्मों में यह तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है, जो 'परम सुंदरी' को पीछे छोड़ चुकी. एडवांस बुकिंग में 146% का जंप देखा गया, जो 'सन ऑफ सरदार 2' से बेहतर रहा.

दशहरा और गांधी जयंती की छुट्टियों से फिल्म को मिला बूस्ट

वरुण-जान्हवी की जोड़ी को फैन्स 'मेड फॉर ईच अदर' बता रहे हैं. वर्ड ऑफ माउथ अच्छा है, तो आने वाले दिनों में कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है. दशहरा और गांधी जयंती की छुट्टियों ने दोनों फिल्मों को बूस्ट दिया, लेकिन 'सनी...' ने हिंदी सिनेमा में अपनी जगह मजबूत कर ली. कुल मिलाकर यह क्लैश बॉक्स ऑफिस को रोमांचक बना रहा है. 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' अगर वीकेंड पर 25-30 करोड़ जोड़ ले, तो 100 करोड़ क्लब की रेस में आ सकती है.