menu-icon
India Daily

कांतारा चैप्टर 1 ने पहले ही दिन कर ली इतनी कमाई, छावा को भी छोड़ दिया पीछे

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 1:ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. इस मूवी ने भारत में पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. 

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 1

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. इस मूवी ने भारत में पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. बता दें कि छावा ने अपनी रिलीज के पहले दिन 31 करोड़ और सैयारा ने 22 करोड़ की कमाई की थी, जो कांतारा से काफी कम है. 

बता दें कि कंतारा चैप्टर 1, ऋषभ शेट्टी की 2022 में रिलीज हुई कंतारा का प्रीक्वल बताया गया है. बता दें कि ऋषभ शेट्टी के साथ, फिल्म में जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया ने अहम भूमिका निभाई है. इस मूवी को विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने होम्बले फिल्म्स के बैनर के तहत बनाया है. 

यह मूवी विजयादशमी पर रिलीज हुई थी. कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी से मुकाबला कर रही है. यह फिल्म कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज हुई है.

पहले दिन कितने लोगों ने देखी मूवी: 

पहले दिन कांतारा चैप्टर 1 का कन्नड़ वर्जन 88.13% लोगों ने देखा. पहले ही दिन इस मूवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. सुबह के शो में 73.56% दर्शक थे, जो दोपहर में बढ़कर 96.14%, शाम को 90.78% और रात के शो में 92.04% हो गए.

किस शहर में हुई सबसे ज्यादा स्क्रीनिंग:

स्क्रीनिंग के मामले में बेंगलुरु सबसे आगे रहा. यहां 1021 स्क्रीनिंग हुईं और 90.25% दर्शक रहे. मैसूर की बात करें तो यहां 95.25% और मुंबई में 57.25% स्क्रीनिंग हुई. वहीं, शिवमोग्गा, कुंदापुरा, तुमकुरु और मणिपाल जैसे छोटे शहरों में थिएटर लगभग भरे हुए थे. फिल्म के हिंदी वर्जन में पहले दिन 29.84% दर्शक थे और दिन के दौरान यह संख्या बढ़ती गई. यहां सुबह 18.36%, दोपहर में 33.35%, शाम को 34.62% और रात में 33.03% दर्शक रहे. .

हिंदी बोलने वाले क्षेत्रों में फिल्म की सबसे ज्यादा स्क्रीनिंग दिल्ली एनसीआर में हुई, जहां 1295 शो दिखाए गए. वहीं, मुंबई में 912 शो और अहमदाबाद में 684 शो दिखाए गए.  कांतारा का ग्लोबल कलेक्शन अभी जारी नहीं हुआ है.