menu-icon
India Daily

Sunjay Kapur Funeral: दिल्ली में हुआ करिश्मा के एक्स-हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार, बहन को संभालती दिखीं करीना; Video

करिश्मा कपूर अपने पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 19 जून 2025 को दिल्ली पहुंचीं. उनके साथ उनके दोनों बच्चे समायरा और कियान भी थे. संजय का निधन 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर आयोजित अंतिम संस्कार में करिश्मा ने अपने बच्चों के साथ संजय को फूलों से श्रद्धांजलि दी.

antima
Edited By: Antima Pal
Sunjay Kapur Funeral
Courtesy: social media

Sunjay Kapur Funeral: अभिनेत्री करिश्मा कपूर अपने पूर्व पति और बिजनेसमैन संजय कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 19 जून 2025 को दिल्ली पहुंचीं. उनके साथ उनके दोनों बच्चे समायरा और कियान भी थे. संजय का निधन 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर आयोजित अंतिम संस्कार में करिश्मा ने अपने बच्चों के साथ संजय को फूलों से श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में करिश्मा सफेद कपड़ों में संजय के पार्थिव शरीर के पास खड़ी दिखीं, जहां वे और उनके बच्चे भावुक होकर अंतिम विदाई दे रहे थे.

दिल्ली में हुआ करिश्मा के एक्स-हसबैंड संजय कपूर का अंतिम संस्कार

53 साल के संजय कपूर ऑटोमोबाइल कंपनी सोना कॉम्स्टार के चेयरमैन थे और एक उत्साही पोलो खिलाड़ी थे. उनकी मृत्यु की वजह मधुमक्खी के डंक से ट्रिगर हुआ हार्ट अटैक बताया गया. उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में अमेरिकी नागरिकता के कारण कानूनी औपचारिकताओं में देरी हुई. अंतिम संस्कार के बाद 22 जून को दिल्ली के ताज पैलेस होटल में प्रार्थना सभा का आयोजन होगा. शोक संदेश में संजय की मां रानी सुरिंदर कपूर, पत्नी प्रिया सचदेव, बच्चों सैफीरा, अजैरियस, समायरा और कियान के हस्ताक्षर थे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)

करिश्मा और संजय की शादी 2003 में हुई थी, लेकिन 2016 में उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद भी दोनों अपने बच्चों के लिए सौहार्दपूर्ण रिश्ता बनाए रखे. करिश्मा ने बच्चों के साथ दिल्ली पहुंचकर संजय को अंतिम विदाई दी, जो उनके संवेदनशील स्वभाव को दर्शाता है. वीडियो में समायरा और कियान भी अपने पिता की तस्वीर के पास खड़े नजर आए, जिसने फैंस को भी भावुक कर दिया. संजय के निधन से बॉलीवुड, बिजनेस और पोलो समुदाय में शोक की लहर है. करिश्मा की बहन करीना कपूर, जीजा सैफ अली खान और मलाइका अरोड़ा ने भी इस दुखद समय में परिवार का साथ दिया.