Mannara Chopra Father Prayer Meet: एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा अपने पिता रमन राय हांडा के निधन से गहरे सदमे में हैं. 16 जून 2025 को मुंबई में उनका देहांत हो गया था. 19 जून को मुंबई के एक गुरुद्वारे में उनके लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जहां मन्नारा भारी बारिश के बीच अपने पिता की तस्वीर को सीने से लगाए भावुक नजर आईं. इस दौरान वे रोते हुए अपने परिवार और दोस्तों के साथ थीं.
बारिश में पिता की तस्वीर देख खूब रोईं मन्नारा चोपड़ा
मुंबई में उस दिन तेज बारिश हो रही थी, लेकिन मन्नारा ने अपने पिता की तस्वीर को बारिश से बचाते हुए गुरुद्वारे तक पहुंची. एक वायरल वीडियो में वे तस्वीर को कसकर पकड़े हुए और रोते हुए दिखीं. उनके साथ उनकी मां कामिनी चोपड़ा हांडा और बहन मिताली हांडा भी थीं, जो इस दुख की घड़ी में एक-दूसरे का सहारा बनीं. मन्नारा के करीबी दोस्त और 'बिग बॉस 17' के सह-प्रतियोगी अभिषेक कुमार, खानजादी, सारा अरफीन खान और अन्य ने भी प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया.
बता दें कि रमन राय हांडा दिल्ली हाई कोर्ट और तीस हजारी कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एक सम्मानित वकील थे. 72 वर्ष की आयु में उनका निधन हुआ और बताया जा रहा है कि वे कुछ दिनों से बीमार थे. मन्नारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा, 'गहरे दुख के साथ हम अपने प्यारे पिता के निधन की सूचना दे रहे हैं, जो 16 जून 2025 को हमें छोड़कर चले गए. वे हमारे परिवार की ताकत थे.'
अंतिम संस्कार में पिता की अर्थी को दिया कंधा
18 जून को मुंबई के अंधेरी पश्चिम में उनके अंतिम संस्कार में मन्नारा और मिताली ने अपने पिता की अर्थी को कंधा दिया था. इस दौरान मन्नारा का रो-रोकर बुरा हाल था. उनकी चचेरी बहन प्रियंका चोपड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि दी, जिसमें लिखा, 'रमन अंकल हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. ओम शांति.' प्रियंका और परिणीति चोपड़ा की मौसी कामिनी चोपड़ा हांडा हैं. प्रार्थना सभा में मन्नारा का भावुक अंदाज देख फैंस भी दुखी हैं. सोशल मीडिया पर उनके लिए समर्थन और संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं. मन्नारा, जो 'लाफ्टर शेफ्स' और 'बिग बॉस 17' में अपनी चुलबुली छवि के लिए जानी जाती हैं, इस मुश्किल वक्त में अपने परिवार के साथ हैं.