menu-icon
India Daily

Sitaare Zameen Par: रिलीज से पहले सचिन तेंदुलकर ने देख ली 'सितारे जमीन पर', बताया कैसी लगी आमिर खान की फिल्म

'सितारे जमीन पर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले आमिर ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए 18 जून को मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था. इस स्क्रीनिंग में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने भी फिल्म देखी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
  Sachin Tendulkar Reaction On Sitaare Zameen Par
Courtesy: social media

Sachin Tendulkar Reaction On Sitaare Zameen Par: आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. रिलीज से पहले आमिर ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लिए 18 जून को मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था. इस स्क्रीनिंग में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने भी फिल्म देखी. स्क्रीनिंग के बाद सचिन ने फिल्म की जमकर तारीफ की और इसे एक ऐसी कहानी बताया, जो सभी को एकजुट करने की ताकत रखती है.

रिलीज से पहले सचिन तेंदुलकर ने देख ली 'सितारे जमीन पर'

'सितारे जमीन पर' साल 2007 की सुपरहिट फिल्म 'तारे जमीन पर' का आध्यात्मिक सीक्वल है. यह एक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है, जिसमें आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो न्यूरोडायवर्जेंट खिलाड़ियों की टीम को प्रशिक्षित करता है. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा और दर्शील सफारी भी अहम किरदारों में हैं. सचिन ने सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू देते हुए लिखा- 'यह फिल्म हंसी, आंसुओं और प्रेरणा का खूबसूरत मिश्रण है. यह हर वर्ग के लोगों को जोड़ती है और सिखाती है कि सपनों का पीछा करने में कोई बाधा बड़ी नहीं होती. आमिर और उनकी टीम को बधाई!'

आमिर ने ठुकराई 120 करोड़ रुपये की ओटीटी डील

सचिन के इस रिव्यू ने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. आमिर ने फिल्म को केवल सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला लिया है और 120 करोड़ रुपये की ओटीटी डील ठुकरा दी. टिकट की कीमतें भी किफायती रखी गई हैं, मुंबई में सबसे सस्ता टिकट 130 रुपये और सबसे महंगा 1820 रुपये है. आमिर का मानना है कि यह कहानी बड़े पर्दे पर ही अपना जादू बिखेरेगी. स्क्रीनिंग में मौजूद अन्य मेहमानों ने भी फिल्म की भावनात्मक गहराई और हल्के-फुल्के कॉमेडी की तारीफ की. फिल्म की कहानी और इसके संदेश ने दर्शकों का दिल जीत लिया. 'सितारे जमीन पर' को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा.

फैंस को फिल्म से खास उम्मीद

आमिर की इस फिल्म से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं, खासकर तब जब उनकी पिछली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. सचिन का रिव्यू इस बात का हिंट है कि यह फिल्म दर्शकों को प्रेरित करेगी और सिनेमाघरों में भीड़ खींचेगी.


Icon News Hub