Kubera Stars Fee: शेखर कम्मुला की अपकमिंग सामाजिक थ्रिलर 'कुबेरा' 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म में धनुष, नागार्जुन अक्किनेनी और रश्मिका मंदाना जैसे दिग्गज सितारे हैं और इनकी फीस की चर्चा हर तरफ है. 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में धनुष ने सबसे ज्यादा कमाई की है, जबकि नागार्जुन और रश्मिका भी पीछे नहीं हैं. आइए जानते हैं, किसने कितनी फीस ली.
'कुबेरा' के इन स्टार्स ने की मेकर्स की जेब ढीली
धनुष, जो फिल्म में देवा का किरदार निभा रहे हैं, इस प्रोजेक्ट के सबसे महंगे सितारे हैं. खबरों के मुताबिक उन्होंने 30 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है, जो फिल्म के कुल बजट का लगभग 36% है. तमिल और तेलुगु सिनेमा में अपनी मजबूत पहचान रखने वाले धनुष की यह फीस उनकी लोकप्रियता और शानदार अभिनय का सबूत है. ट्रेलर में उनका किरदार एक भिखारी से सत्ता तक पहुंचने की कहानी बयां करता है, जिसने फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है.
नागार्जुन ने लिए इतने करोड़
नागार्जुन अक्किनेनी, जो दीपक नाम के एक रहस्यमयी किरदार में नजर आएंगे, ने 14 करोड़ रुपये की फीस ली है. तेलुगु सिनेमा के दिग्गज नागार्जुन का ट्रेलर में ग्रे शेड वाला रोल दर्शकों को खूब लुभा रहा है. उनकी मौजूदगी फिल्म को और भव्य बनाती है. प्री-रिलीज इवेंट में उन्होंने धनुष और निर्देशक शेखर कम्मुला की तारीफ की, जिससे फिल्म के प्रति उत्साह और बढ़ गया.
'कुबेरा' के लिए रश्मिका ने घटाई अपनी फीस?
रश्मिका मंदाना, जो समीरा का किरदार निभा रही हैं, ने इस फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपये की फीस ली है. पैन-इंडिया स्टार के रूप में उभर रही रश्मिका ने इस रोल के लिए अपनी फीस में कटौती की, ताकि वे इस अनोखी कहानी का हिस्सा बन सकें. ट्रेलर में उनका इमोशनल और दमदार किरदार धनुष के सफर में अहम भूमिका निभाता दिख रहा है.
इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'कुबेरा' धन, महत्वाकांक्षा और नैतिकता जैसे विषयों को छूती है. फिल्म को तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज किया जाएगा और इसका म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है. 181 मिनट की यह फिल्म सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास हुई है. फैंस इस स्टार-स्टडेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.