Suhana Khan Birthday: बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान आज 25 मई 2025 को अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. छोटी सी उम्र में सुहाना ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से बल्कि अपनी शानदार लाइफस्टाइल और स्मार्ट निवेश से भी सुर्खियां बटोरी हैं. उनकी नेटवर्थ 13 से 20 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है, जो उनकी फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट निवेश से आती है.
25 की उम्र में 'किंग' की बेटी हैं करोड़ों की मालकिन
सुहाना ने साल 2023 में जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म ने उन्हें एक उभरती हुई स्टार के रूप में पहचान दिलाई. इसके अलावा, वह मेबेलिन, लक्स और तिरा जैसे बड़े ब्रांड्स की एंबेसडर हैं, जिनसे उनकी कमाई करोड़ों में होती है. उनकी स्टाइलिश छवि और सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग ने उन्हें युवाओं के बीच पॉपुलर बना दिया है.
जानें सुहाना खान की नेटवर्थ
सुहाना की नेटवर्थ में अलीबाग, महाराष्ट्र में एक शानदार फार्महाउस और 1.5 एकड़ की कृषि भूमि शामिल है, जिसकी कीमत करीब 22 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, न्यूयॉर्क में भी उनके पास एक आलीशान घर बताया जाता है. शाहरुख खान ने अपनी लाडली को ऑडी A6 जैसी लग्जरी कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये के आसपास है. उनके पास रेंज रोवर और मर्सिडीज-बेंज जैसी महंगी कारें भी हैं.
सुहाना का फैशन सेंस भी चर्चा में रहता है. न्यूयॉर्क में पढ़ाई के दौरान वह प्राडा और लुई वुइटन जैसे ब्रांड्स के महंगे हैंडबैग्स के साथ नजर आईं. न्यू ईयर पार्टी में उनकी बालमैन ड्रेस, जिसकी कीमत 2.7 लाख रुपये थी, ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं.
पिता शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी सुहाना
अब सुहाना अपनी अगली फिल्म 'किंग' की तैयारी में हैं, जिसमें वह अपने पिता शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. गौरी खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. सुहाना ने कम उम्र में ही अपनी मेहनत और टैलेंट से एक अलग पहचान बनाई है और वह बॉलीवुड में अपने पिता की विरासत को और आगे ले जाने के लिए तैयार हैं.