Janhvi Kapoor At Cannes Look: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जान्हवी कपूर की फिल्म होमबाउंड ने धमाल मचा दिया. नीरज घायवान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को डेब्यूसी थिएटर में प्रीमियर के बाद नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां मिलीं. इस खास मौके पर जान्हवी ने न केवल अपनी अभिनय प्रतिभा से, बल्कि अपने शानदार फैशन सेंस से भी सभी का ध्यान खींचा. उनकी विंटेज डायर ड्रेस और रेड कार्पेट लुक ने फैशन की दुनिया में तहलका मचा दिया.
जान्हवी कपूर ने क्रिश्चियन डायर की 1957 की ब्लैक स्लब सिल्क ड्रेस पहनी, जो पुराने हॉलीवुड ग्लैमर का प्रतीक है. इस स्लीवलेस ड्रेस में घुमावदार नेकलाइन थी, जिसे लंबे वेलवेट ग्लव्स के साथ पेयर किया गया.
जान्हवी कपूर का यह लुक फैशन इतिहास के सबसे पॉपुलर डिजाइनों में से एक है. होमबाउंड के प्रेस इवेंट के लिए जान्हवी ने इस विंटेज मास्टरपीस को चुना, जो उनके स्टाइल को बखूबी दर्शाता है. उनकी चचेरी बहन और स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस लुक की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें मूल डिजाइन और उस समय की मॉडल की तस्वीर भी शामिल थी. रिया ने लिखा, 'आज कान्स में जान्हवी के साथ प्रेस के लिए क्रिश्चियन डायर 1957 हाउते कॉउचर ड्रेस. विवा ला.'
Also Read
- Urvashi Rautela Video: क्यों इस सिंगर ने उर्वशी रौतेला को कहा 'भारत की प्रथम महिला'? 'दबीदी दीबीदी' गाने के लिए किया मजबूर
- Maoist Crisis: माओवादी संगठन को लगा बड़ा झटका, बसवराजू की मौत से गहराया संकट
- 'पाक लीडरशिप-सेना कट्टर धार्मिक विचारधारा से प्रेरित', एस जयशंकर ने दुनिया के सामने खोली पाकिस्तान की पोल
जान्हवी के इस लुक की खासियत थी रानीक ज्वेल्स का डायमंड ब्रोच, जिसमें 10 कैरेट का नाशपाती के आकार का हीरा और कई नैचुरल हीरे जड़े थे. उन्होंने बिरहीचंद घनश्यामदास के नाशपाती के आकार के झुमकों के साथ अपने लुक को पूरा किया. यह भारतीय लक्जरी ब्राइडल और फाइन ज्वैलरी हाउस अपनी शिल्पकला के लिए मशहूर है. जान्हवी के स्लीक बन हेयरस्टाइल, नाटकीय विंग्ड आईलाइनर, रेडिएंट ब्लश और न्यूड लिपस्टिक ने उनके विंटेज लुक को और निखारा.
होमबाउंड के प्रीमियर ने दर्शकों को भावुक कर दिया. स्क्रीनिंग के बाद डायरेक्शन नीरज घायवान को करण जौहर ने गले लगाया, जो इस पल में रो पड़े. जान्हवी, ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और धर्मा प्रोडक्शंस की टीम, जिसमें अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा शामिल थे, ने इस पल को एक साथ जिया. फिल्म की कहानी और कलाकारों के प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया, और नौ मिनट की स्टैंडिंग ओवेशन ने इसकी सफलता को प्रमाणित किया.