menu-icon
India Daily

700 करोड़ की फ्लॉप फिल्म देने के बाद ओम राउत की धांसू वापसी, धनुष के साथ बनाएंगे APJ Abdul Kalam की बायोपिक, देखें पोस्टर

Om Raut,Om Raut Dhanush,Dhanush,Dhanush Om Raut movie,Om Raut new movie,Adipurush,Dhanush ,APJ Abdul Kalam ,Om Raut Adipurush,Adipurush movie,Om Raut age,Om Raut net worth,Om Raut instagram

babli
Edited By: Babli Rautela
700 करोड़ की फ्लॉप फिल्म देने के बाद ओम राउत की धांसू वापसी, धनुष के साथ बनाएंगे APJ Abdul Kalam की बायोपिक, देखें पोस्टर
Courtesy: Social Media

APJ Abdul Kalam Biopic: डायरेक्टर ओम राउत ने 2023 में 'आदिपुरुष' की असफलता के बाद एक नई शुरुआत के साथ अपनी आगामी फिल्म की घोषणा की है. यह फिल्म भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मशहूर वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर आधारित बायोपिक है, जिसका नाम है कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया. इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार धनुष अहम किरदार निभाएंगे. 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बुधवार रात इस फिल्म का टाइटल पोस्टर लॉन्च किया गया, जिसने दुनियाभर में उत्साह पैदा कर दिया.

एक्स पर फर्स्ट लुक साझा करते हुए ओम राउत ने लिखा, 'रामेश्वरम से राष्ट्रपति भवन तक, एक किंवदंती की यात्रा शुरू होती है... भारत का मिसाइल मैन सिल्वर स्क्रीन पर आ रहा है. बड़े सपने देखें. ऊंचा उठें. #kalam- 𝗧𝗵𝗲 𝗠𝗶𝘀𝘀𝗶𝗹𝗲 𝗠𝗮n 𝗼𝗳 𝗜𝗻d𝗶𝗮.'  

आदिपुरुष के बाद ओम राउत की नई शुरुआत

धनुष ने इस पोस्टर को री-शेयर करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, 'मैं वास्तव में धन्य और विनम्र महसूस कर रहा हूं कि मुझे हमारे प्रेरणादायक और उदार नेता डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सर के जीवन को चित्रित करने का मौका मिला.'   

कलाम: द मिसाइल मैन ऑफ इंडिया डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के रामेश्वरम से लेकर राष्ट्रपति भवन तक के प्रेरणादायक सफर को दर्शाएगी. यह फिल्म उनके वैज्ञानिक योगदान, विशेष रूप से भारत के मिसाइल कार्यक्रम, और उनकी अध्यक्षता के साथ-साथ उनके कवि, शिक्षक और सपने देखने वाले व्यक्तित्व को उजागर करेगी. ओम राउत ने कहा, 'सच्चे राजनेताओं की कमी वाले युग में, कलाम राजनीति और संकीर्णता से ऊपर थे. उनकी कहानी को स्क्रीन पर लाना एक कलात्मक चुनौती और सांस्कृतिक जिम्मेदारी है. यह वैश्विक युवाओं, खासकर ग्लोबल साउथ के लिए प्रेरणा है. यह मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अनुभव है.'  

एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक

फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल (द कश्मीर फाइल्स फेम), भूषण कुमार (टी-सीरीज), अनिल सुनकारा और कृष्ण कुमार कर रहे हैं. स्क्रीनप्ले सैविन क्वाड्रास ने लिखा है, जो नीरजा, मैदान और परमाणु जैसी बायोपिक्स के लिए जाने जाते हैं. निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने इसे भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बताया, जो वैश्विक स्तर पर भव्य होगा. 

भूषण कुमार ने कहा, 'यह फिल्म सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने सपनों, समर्पण और विनम्रता से देश का भविष्य गढ़ा.'