menu-icon
India Daily

Urvashi Rautela Video: क्यों इस सिंगर ने उर्वशी रौतेला को कहा 'भारत की प्रथम महिला'? 'दबीदी दीबीदी' गाने के लिए किया मजबूर

Urvashi Rautela Video: उर्वशी रौतेला का कान्स 2025 में जलवा बरकरार रहा, लेकिन 'इंडियंस एट कान्स' पार्टी का वायरल वीडियो विवादों में आ गया. कनिका कपूर और ओरी की हरकतों को नेटिजन्स ने बदमाशी करार दिया, जबकि उर्वशी की खेल भावना की तारीफ हुई.

babli
Edited By: Babli Rautela
Urvashi Rautela Video: क्यों इस सिंगर ने उर्वशी रौतेला को कहा 'भारत की प्रथम महिला'? 'दबीदी दीबीदी' गाने के लिए किया मजबूर
Courtesy: Social Media

Urvashi Rautela Video: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उनकी रेड कार्पेट उपस्थिति के लिए नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो के कारण, जिसमें सिंगर कनिका कपूर, यूट्यूबर ओरी और कई दूसरे लोग उर्वशी को 'धमकाकर' उनका गाना 'दबीदी दीबीदी' गाने के लिए मजबूर किया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जिसमें कुछ लोग उर्वशी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ ने कनिका और ओरी पर बदमाशी का आरोप लगाया है.

वायरल वीडियो 'इंडियंस एट कान्स' पार्टी का है, जहां उर्वशी, कनिका कपूर, ओरी, वेदांत महाजन और अन्य शामिल थे. वीडियो की शुरुआत में कनिका ने उर्वशी को मजाक में 'भारत की पहली महिला' कहकर पेश किया. इसके बाद ओरी और दूसरे लोग जोर-जोर से चिल्लाते हुए उर्वशी को मंच के केंद्र में ले गए और उनसे 'दबीदी दीबीदी' गाने की मांग की. उर्वशी ने खेल भावना दिखाते हुए गाना शुरू किया, लेकिन समूह ने बार-बार हूटिंग और कमेंट से उन्हें बाधित किया. वीडियो में उर्वशी को माइक छीनने की कोशिश करते हुए भी देखा गया, लेकिन वह असफल रहीं.

वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

वीडियो के वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने कनिका, ओरी और दूसरे पर उर्वशी को अपमानित करने और धमकाने का आरोप लगाया. एक यूजर ने लिखा, 'यह सीधे-सीधे बदमाशी है. उर्वशी के लिए बुरा लग रहा है.' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मजाक के नाम पर उर्वशी का मजाक उड़ाना गलत है. कनिका से ऐसी उम्मीद नहीं थी.' कई लोगों ने उर्वशी की सहनशीलता और आत्मविश्वास की तारीफ की, जो इस असहज स्थिति में भी मुस्कुराती रहीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anip Patel (@mondayswithmohan)

उर्वशी का रेड कार्पेट जलवा

कान्स 2025 में उर्वशी ने अपने अनोखे फैशन से सबका ध्यान खींचा. पहले दिन उन्होंने रंग-बिरंगी स्ट्रैपलेस ट्यूब गाउन पहनी, जिसे नेटिजन्स ने 'तोता लुक' का नाम दिया, क्योंकि उनके पास 4.68 लाख रुपये का जूडिथ लीबर क्रिस्टल पैरेट क्लच था. उनके इस लुक की कीमत 155.86 मिलियन डॉलर बताई गई, जो मेट गाला और कान्स के इतिहास का सबसे महंगा लुक माना गया. हालांकि, उनके मेकअप और ड्रेस की सिलाई को लेकर कुछ आलोचनाएं भी हुईं. दूसरे मौके पर उनकी काली गाउन फट गई, जिसके बारे में उन्होंने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब उनके ड्राइवर ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को बचाने के लिए अचानक कार रोकी.