menu-icon
India Daily

नागिन की इस एक्ट्रेस पर आई माता, तीन लोगों का मिलकर संभालना हुआ मुश्किल, देखें वीडियो

वेटरन एक्ट्रेस सुधा चंद्रन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देवी भजन के दौरान वह समाधि जैसी अवस्था में नजर आईं. तीन लोगों ने उन्हें संभाला. वीडियो पर आस्था और सावधानी को लेकर मिले जुले रिएक्शन सामने आई हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
नागिन की इस एक्ट्रेस पर आई माता, तीन लोगों का मिलकर संभालना हुआ मुश्किल, देखें वीडियो
Courtesy: Instagram

मुंबई: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. इस वीडियो में वेटरन एक्ट्रेस सुधा चंद्रन देवी भजन के दौरान समाधि जैसी अवस्था में नजर आ रही हैं. वीडियो किसी धार्मिक कार्यक्रम का बताया जा रहा है जहां वह माता के भजनों में हिस्सा ले रही थीं. जैसे जैसे भजन आगे बढ़ता है. उनके हाव भाव में बदलाव दिखाई देता है और वह गहरे भावनात्मक और आध्यात्मिक स्तर पर डूबी हुई नजर आती हैं.

वीडियो में साफ दिखता है कि सुधा चंद्रन खुद को संभाल नहीं पा रही थीं. ऐसे में तीन लोग उन्हें पकड़कर सहारा देते हैं ताकि वह गिर न जाएं या खुद को चोट न पहुंचा लें. उनके आसपास मौजूद लोग भी सतर्क दिखाई देते हैं और स्थिति को संभालने की कोशिश करते हैं. यह पल कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया.

पारंपरिक वेश में दिखीं एक्ट्रेस सुधा चंद्रन

इस वायरल क्लिप में सुधा चंद्रन सफेद और लाल रंग की साड़ी पहने नजर आती हैं. ये रंग देवी पूजा से जुड़े माने जाते हैं. उनके माथे पर जय माता दी लिखा हुआ हेडबैंड भी दिखाई देता है. पूरा माहौल भक्ति और आस्था से भरा नजर आता है. उनके चेहरे के भाव और शरीर की हरकतें यह संकेत देती हैं कि वह पूरी तरह भावविभोर हो चुकी थीं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कई भक्तों और प्रशंसकों ने इसे गहरे आध्यात्मिक जुड़ाव का क्षण बताया. उनका मानना है कि भक्ति में डूब जाना आस्था का सबसे शुद्ध रूप है. वहीं कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को लेकर सावधानी बरतने की बात कही. उनका कहना है कि ऐसे पलों को बिना पूरे संदर्भ के सनसनीखेज बनाना ठीक नहीं है.

कुछ लोगों ने यह भी कहा कि धार्मिक भावनाओं से जुड़े ऐसे वीडियो को समझदारी से देखा जाना चाहिए. हर व्यक्ति की आस्था और अनुभव अलग होता है. ऐसे में किसी निष्कर्ष पर पहुंचना या मजाक बनाना गलत हो सकता है. वहीं कुछ यूजर्स ने स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में सावधानी जरूरी है.