नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. बांग्लादेश ने अपने मुकाबले भारत की बजाय श्रीलंका में कराने की मांग उठाई है. इस पूरे मामले पर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से होना है. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच खेले जाएंगे. बांग्लादेश को ग्रुप-ए में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नेपाल और इटली के साथ रखा गया है. शुरुआती कार्यक्रम के मुताबिक बांग्लादेश के मैच कोलकाता और मुंबई में होने थे.
हाल ही में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज किया गया. कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें बड़ी रकम में खरीदा था लेकिन BCCI के निर्देश के बाद फ्रेंचाइजी को उन्हें टीम से बाहर करना पड़ा. इस फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आपात बैठक बुलाई और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई.
BCB अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को पत्र लिखकर भारत में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कराने की तैयारी में है. बांग्लादेश का कहना है कि अगर उनके खिलाड़ी भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करते, तो राष्ट्रीय टीम के लिए भी यहां खेलना आसान नहीं होगा. इसी वजह से BCB ने अपने टी20 वर्ल्ड कप के मैच श्रीलंका में कराने की मांग रखी है.
इस पूरे मामले पर BCCI ने साफ कहा है कि इस तरह अचानक शेड्यूल बदलना बेहद मुश्किल है. BCCI के एक सूत्र के अनुसार मैचों की जगह बदलना “लॉजिस्टिक नाइटमेयर” होगा. टीमों की फ्लाइट, होटल, ब्रॉडकास्ट क्रू और पहले से तय कार्यक्रम को बदलना आसान नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि हर दिन तीन मुकाबले होते हैं, जिनमें से एक पहले ही श्रीलंका में रखा गया है, ऐसे में और बदलाव करना व्यावहारिक नहीं है.
अब सबकी नजर ICC के फैसले पर टिकी है. अगर ICC बांग्लादेश की मांग पर विचार करता है, तो टूर्नामेंट के कार्यक्रम में बदलाव संभव है. वहीं, BCCI फिलहाल किसी भी तरह के बदलाव के पक्ष में नहीं दिख रहा.