menu-icon
India Daily

Ikkis Collection Day 3: अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' ने दिखाया दम, तीसरे दिन धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने कमाए इतने नोट

श्रीराम राघवन की डायरेक्टेड इक्कीस ने रिलीज के तीसरे दिन शानदार उछाल दिखाया है. अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की इस कंटेंट आधारित फिल्म ने वर्ड ऑफ माउथ के सहारे बॉक्स ऑफिस पर भरोसेमंद शुरुआत की है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Ikkis Collection Day 3: अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' ने दिखाया दम, तीसरे दिन धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने कमाए इतने नोट
Courtesy: Social Media

मुंबई: श्रीराम राघवन की डायरेक्टेड फिल्म इक्कीस ने बॉक्स ऑफिस पर धीरे लेकिन लगातार आगे बढ़ने का संकेत दिया है. ओपनिंग वीकेंड में फिल्म की कमाई में उतार चढ़ाव के बावजूद तीसरे दिन आया उछाल यह दिखाता है कि दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर भरोसा बन रहा है. शुरुआती दो दिनों के बाद शनिवार को कलेक्शन में साफ बढ़त दर्ज की गई.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म ने तीसरे दिन लगभग 4.65 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही भारत में तीन दिनों का कुल कलेक्शन लगभग 15.15 करोड़ तक पहुंच गया. यह आंकड़ा एक कंटेंट ड्रिवन फिल्म के लिए अच्छा माना जा रहा है जो किसी बड़े एक्शन या मसाला फॉर्मूले पर आधारित नहीं है.

इक्कीस का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहले दिन गुरुवार को फिल्म ने लगभग 7 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन शुक्रवार को इसमें गिरावट देखने को मिली और कमाई करीब 3.5 करोड़ रही. हालांकि शनिवार को दर्शकों की संख्या में सुधार हुआ और कलेक्शन फिर से ऊपर की ओर गया. यही ट्रेंड फिल्म के लिए सबसे सकारात्मक संकेत माना जा रहा है.

शनिवार को इक्कीस की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी करीब 20.69 प्रतिशत रही. यह आंकड़ा खास तौर पर शहरी इलाकों और मल्टीप्लेक्स में बेहतर रहा. शाम और रात के शोज में सीटें ज्यादा भरी नजर आईं. इससे साफ है कि दर्शक फिल्म की कहानी और परफॉर्मेंस से जुड़ रहे हैं.

वर्ड ऑफ माउथ बनी इक्कीस की ताकत

फिल्म को क्रिटिक्स से भी मिले जुले रिएक्शन मिले है. सोशल मीडिया पर भी दर्शक कहानी और किरदारों की तारीफ कर रहे हैं. यही वजह है कि ट्रेड एनालिस्ट मान रहे हैं कि रविवार को फिल्म की कमाई में और उछाल आ सकता है. अगर रविवार मजबूत रहता है तो ओपनिंग वीकेंड का टोटल फिल्म के लिए भरोसेमंद आधार बना सकता है.

खबरों के मुताबिक करीब 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए वीकेंड पर ग्रोथ और वीकडेज में स्थिर कमाई बेहद जरूरी होगी. इक्कीस फ्रंट लोडेड रन वाली फिल्म नहीं लग रही है. इसकी चाल धीमी लेकिन स्थिर दिखाई दे रही है. यही पैटर्न लंबे समय में फिल्म को फायदा पहुंचा सकता है.

इक्कीस का डायरेक्शन

फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन ने किया है और प्रोडक्शन मैडॉक फिल्म्स का है. फिल्म में अगस्त्य नंदा के साथ दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अहम भूमिका में नजर आते हैं. इनके अलावा जयदीप अहलावत सिकंदर खेर और सिमर भाटिया भी कहानी को मजबूती देते हैं.

अब सभी की निगाहें रविवार के कलेक्शन पर टिकी हैं. अगर फिल्म पॉजिटिव बज का पूरा फायदा उठाने में कामयाब रहती है तो आने वाले दिनों में इसका बॉक्स ऑफिस सफर और मजबूत हो सकता है. इक्कीस ने यह साफ कर दिया है कि अच्छी कहानी और दमदार अभिनय आज भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है.