मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान को बच्चों से खास लगाव है. यह बात उनके फैंस अच्छी तरह जानते हैं. वह अक्सर छोटे बच्चों से खुलकर बात करते नजर आते हैं और उन्हें पूरा समय देते हैं. चाहे शूटिंग का सेट हो या कोई निजी कार्यक्रम. सलमान बच्चों के साथ बहुत सहज रहते हैं. यही वजह है कि उनके ऐसे पल अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं.
शनिवार रात सलमान खान गोवा पहुंचे थे. वह अपने भतीजे अयान खान की लंबे समय से साथ रही पार्टनर अयान अग्निहोत्री की सगाई में शामिल होने आए थे. जैसे ही वह समारोह स्थल पर पहुंचे. वहां पहले से मौजूद बच्चे उन्हें देखने के लिए बेहद उत्साहित नजर आए. कुछ बच्चों के हाथ में खुद से बनाए कार्ड भी थे. भीड़ के बीच सलमान ने बिना किसी जल्दबाजी के बच्चों के पास रुकना पसंद किया.
जब बच्चों ने सलमान खान को मामा कहकर पुकारा. तो उनका रिएक्शन बेहद मासूम और प्यारा था. वह मुस्कुराते हुए बच्चों से मिले और उनसे बातें भी कीं. यह छोटा सा पल वहां मौजूद किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग इसे बार बार देख रहे हैं और सलमान के इस स्वभाव की तारीफ कर रहे हैं.
Also Read
- Ikkis Collection Day 3: अगस्त्य नंदा की 'इक्कीस' ने दिखाया दम, तीसरे दिन धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने कमाए इतने नोट
- 'जन नायकन' का धांसू ट्रेलर आउट, थलापति विजय की आखिरी जंग में बॉबी देओल का खतरनाक विलेन, फैंस को दिखी एनिमल जैसी इंटेंसिटी!
- करण जौहर डायरेक्ट करेंगे 'कभी खुशी कभी गम 2'? जानिए क्या है पूरी सच्चाई
वीडियो सामने आते ही नेटिजन्स का दिल खुश हो गया. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि सलमान अपने फैंस के लिए हमेशा सच्चे और अपनापन दिखाने वाले रहे हैं. कुछ ने इसे दिन का सबसे प्यारा वीडियो बताया. किसी ने कहा कि यही वजह है कि सलमान आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. यह साफ दिखता है कि बच्चों के साथ उनका जुड़ाव लोगों को भावुक कर देता है.
सलमान खान का यह अंदाज कोई नया नहीं है. वह अक्सर निजी कार्यक्रमों में भी जमीन से जुड़े इंसान की तरह पेश आते हैं. बिना किसी दिखावे के फैंस से मिलना. बच्चों को गले लगाना और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाना. यही बातें उन्हें खास बनाती हैं. गोवा का यह वीडियो भी उसी सादगी की एक झलक है.