menu-icon
India Daily

Spirit Controversy: 'खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे...', संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण पर लगाया स्क्रिप्ट लीक करने का आरोप, कह दी ये बात

फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही में डायरेक्टर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए एक अभिनेत्री पर 'गंदी पीआर गेम' खेलने और स्क्रिप्ट लीक करने का आरोप लगाया है. हालांकि संदीप ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका इशारा दीपिका पादुकोण की तरफ है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Spirit Controversy
Courtesy: social media

Spirit Controversy: संदीप रेड्डी वांगा की आगामी फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. हाल ही में डायरेक्टर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट के जरिए एक अभिनेत्री पर 'गंदी पीआर गेम' खेलने और स्क्रिप्ट लीक करने का आरोप लगाया है. हालांकि संदीप ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उनका इशारा दीपिका पादुकोण की तरफ है. दीपिका पहले इस फिल्म में प्रभास के साथ मुख्य भूमिका में थीं, लेकिन अब उनकी जगह तृप्ति डिमरी को लिया गया है.

संदीप रेड्डी वांगा ने दीपिका पादुकोण पर लगाया स्क्रिप्ट लीक करने का आरोप

संदीप ने एक्स पर अपनी भड़ास निकालते हुए लिखा, "क्या यही आपका फेमिनिज्म है? स्क्रिप्ट लीक करके और गलत खबरें फैलाकर आपने दिखा दिया कि आप क्या हैं." उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की हरकतें उनकी फिल्म को नुकसान नहीं पहुंचा सकतीं. सूत्रों के अनुसार दीपिका ने 'स्पिरिट' के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस और सीमित काम के घंटों की मांग की थी, जो संदीप के लंबे शूटिंग शेड्यूल और विजन से मेल नहीं खाई. इसके बाद दीपिका ने प्रोजेक्ट छोड़ दिया और तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया गया.

तृप्ति जो पहले संदीप की फिल्म 'एनिमल' में नजर आ चुकी हैं, इस फिल्म में प्रभास के साथ रोमांस करती दिखेंगी. निर्माताओं ने हाल ही में तृप्ति की कास्टिंग की आधिकारिक घोषणा की, जिसके बाद दीपिका के फैंस और संदीप के बीच तनातनी की खबरें तेज हो गईं. संदीप ने अपनी पोस्ट में यह भी कहा कि कुछ लोग तृप्ति को कमतर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वह नाराज हैं.

पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे प्रभास

'स्पिरिट' एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें प्रभास एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं और तृप्ति एक डॉक्टर का किरदार निभाएंगी. फिल्म की शूटिंग 2025 में शुरू होगी और इसे टी-सीरीज व भद्रकाली पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस बीच दीपिका के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उनका बचाव किया, जबकि कुछ ने संदीप के रुख का सपोर्ट किया. यह विवाद 'स्पिरिट' की रिलीज से पहले चर्चा का केंद्र बना हुआ है. तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह मेरे लिए एक खास प्रोजेक्ट है." फैंस अब इस नई जोड़ी को देखने के लिए एक्साइटेड हैं.