Ek Deewane Ki Deewaniyat Release Date: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. यह रोमांटिक ड्रामा 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दर्शकों से रूबरू होगी. 'सनम तेरी कसम' जैसी प्रेम कहानी से दर्शकों का दिल जीत चुके हर्षवर्धन राणे इस बार पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार सोनम बाजवा के साथ नजर आएंगे. इस नई जोड़ी ने फैंस के बीच उत्साह पैदा कर दिया है.
'सनम तेरी कसम' के बाद सोनम बाजवा संग रोमांस करेंगे हर्षवर्धन राणे
'एक दीवाने की दीवानियत' एक गहरी और भावुक प्रेम कहानी है, जो प्यार, बलिदान और जुनून के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म का निर्देशन राकेश शर्मा ने किया है, जिन्होंने पहले कई समीक्षकों द्वारा सराही गई फिल्में बनाई हैं. निर्माताओं ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया, जिसमें हर्षवर्धन और सोनम की केमिस्ट्री की झलक दिखाई दी. पोस्टर में दोनों सितारों का इमोशनल अंदाज दर्शकों को कहानी की गहराई का अहसास कराता है.
फिल्म की रिलीज डेट से उठा पर्दा
हर्षवर्धन राणे, जिन्होंने 'सनम तेरी कसम' में अपनी संवेदनशील परफॉर्मेंस से सभी का ध्यान खींचा था, इस फिल्म में एक बार फिर रोमांटिक हीरो की भूमिका में हैं. वहीं सोनम बाजवा, जो पंजाबी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. उनकी जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेसब्र हैं.
HARSHVARDHAN RANE - SONAM BAJWA STAR IN 'EK DEEWANE KI DEEWANIYAT' – 2 OCT 2025 RELEASE... Love. Obsession. Heartbreak... #HarshvardhanRane and #SonamBajwa play the lead roles in #EkDeewaneKiDeewaniyat.#EkDeewaneKiDeewaniyat arrives in theatres on [Thursday] 2 October 2025… pic.twitter.com/304RmeSvHW
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2025
फिल्म की कहानी एक ऐसे प्रेमी की है, जो अपनी मोहब्बत के लिए हर हद पार करने को तैयार है. सूत्रों के अनुसार, फिल्म में म्यूजिक का भी अहम रोल होगा और इसके गाने पहले ही चर्चा में हैं. निर्माताओं ने दावा किया है कि यह फिल्म दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़े रखेगी.
गांधी जयंती के मौके पर दर्शकों को मिलेगा खास तोहफा
'एक दीवाने की दीवानियत' का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने मिलकर किया है. फिल्म की शूटिंग भारत और विदेश के खूबसूरत लोकेशन्स पर पूरी हो चुकी है. 2 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म गांधी जयंती के मौके पर दर्शकों के लिए एक खास तोहफा होगी. फैंस अब ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द रिलीज होने की उम्मीद है.