menu-icon
India Daily

Dhadak 2 Release Date: 'मरने और लड़ने में से एक को चुनना हो... तो', सामने आया सिद्धांत चतुवेर्दी-तृप्ति डिमरी की फिल्म का पहला पोस्टर

फिल्म 'धड़क 2' अब सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. पहले इस फिल्म को पिछले साल नवंबर में रिलीज करने की योजना थी, जिसे बाद में फरवरी 2025 तक टाल दिया गया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Dhadak 2 Release Date
Courtesy: social media

Dhadak 2 Release Date: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म 'धड़क 2' अब सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. पहले इस फिल्म को पिछले साल नवंबर में रिलीज करने की योजना थी, जिसे बाद में फरवरी 2025 तक टाल दिया गया था. हालांकि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के साथ कुछ मुद्दों के कारण फिल्म को सर्टिफिकेट मिलने में देरी हुई. अब खबर है कि 'धड़क 2' को सीबीएफसी से यू/ए 16+ सर्टिफिकेट मिल गया है, जिसके बाद रिलीज की राह साफ हो गई है.

सामने आया सिद्धांत चतुवेर्दी-तृप्ति डिमरी की फिल्म का पहला पोस्टर

2018 में रिलीज हुई 'धड़क' की सीक्वल, 'धड़क 2' को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है, जो सामाजिक मुद्दों को छूती है. सिद्धांत और तृप्ति की ताजा जोड़ी दर्शकों के बीच उत्साह पैदा कर रही है. फिल्म की कहानी एक भावनात्मक प्रेम कहानी पर आधारित है, जो दर्शकों को जोड़े रखने का वादा करती है.

'धड़क 2' की शूटिंग पिछले साल पूरी हो चुकी थी, लेकिन सीबीएफसी की मंजूरी में देरी के कारण रिलीज डेट बार-बार टल रही थी. सूत्रों के अनुसार बोर्ड ने कुछ दृश्यों पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद निर्माताओं ने जरूरी बदलाव किए. अब सर्टिफिकेट मिलने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है.

पोस्टर में दिखी सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जबरदस्त केमिस्ट्री

सिद्धांत चतुर्वेदी, जो 'गली बॉय' और 'गहराइयां' जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके हैं और तृप्ति डिमरी, जो 'लैला मजनू' और 'एनिमल' में अपने अभिनय से चर्चा में रही हैं, इस फिल्म में नई केमिस्ट्री लेकर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है, जो दर्शकों को कहानी की एक झलक देगा. 'धड़क 2' का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर अगस्त में रिलीज होने वाली अन्य फिल्मों से होगा, लेकिन सिद्धांत और तृप्ति की जोड़ी और करण जौहर का प्रोडक्शन इसे खास बनाता है. फैंस अब 1 अगस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.